मुरैना। खेत की मेढ़ से घास काटते समय किसान को सांप ने डंस लिया। किसान को पहले जौरा फिर मुरैना जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। मृतक के स्वजनों ने अस्पताल में इलाज में लापरवाही के भी आरोप लगाए हैं। मामला जौरा थाना क्षेत्र के जौनारा गांव का है।
जौनारा गांव निवासी 45 वर्षीय केशव पुत्र जननू कुशवाह मवेशियाें के लिए हरा चारा लेने के लिए खेत पर गया था। अपने खेत की मेढ़ से वह चारा काट रहा था, इसी दौरान झाड़ियों में से निकले सांप ने केशव के पांव में डंस लिया। सांप के काटने के कुछ देर बाद ही केशव की तबियत बिगड़ी। स्वजन तत्काल उसे जौरा अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान केशव के मुंह से झाग आने लगे।
गंभीर हालत में मुरैना के लिए किया था रेफर
जौरा अस्पताल के डाक्टर ने केशव को जिला अस्पताल मुरैना के लिए रेफर कर दिया, जहां केशव ने दम तोड़ दिया। मृतक के स्वजनों का आरोप है कि जौरा अस्पताल में इलाज में देरी हुई और सही इलाज भी नहीं दिया। इस कारण केशव की मौत हुई है। पुलिस ने मर्ग का प्रकरण दर्ज किया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.