दमोह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बुधवार को दमोह आगमन की उपरांत उनके द्वारा रोड शो का आयोजन किया गया। जो शहर के तीनगुल्ली चौराहे से स्टेशन चौराहा, राय चौराहा, घंटाघर, अंबेडकर चौराहा कीर्ति स्तंभ होते हुए पुलिस ग्राउंड पर सभा स्थल में पहुंचा। इस रोड शो में हजारों की तादाद में भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थित लगातार रही। रोड शो के दौरान रथ पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल पूर्व मंत्री जयंत मलैया मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के अध्यक्ष राहुल सिंह जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी हटा विधायक पीएल तंतुवाय पूर्व विधायक लखन पटेल एवं भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी भी उपस्थित रहे। इस दौरान उनके द्वारा घंटाघर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर एवं अंबेडकर चौराहे पर डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.