गुना की चांचौड़ा विधानसभा से भाजपा ने किया नया चेहरा प्रियंका मीना घोषित पूर्व विधायक ममता मीना ने किया विरोध
गुना। जिले की चांचौड़ा विधानसभा से भाजपा द्वारा नया चेहरा प्रियंका मीना को उम्मीदवार घोषित करते ही पूर्व विधायक व मजबूती से दावेदारी पेश कर रही ममता मीना विरोध में उतर आई थीं। इसी क्रम में उन्होंने सोमवार को बीनागंज में समर्थकों को जुटाकर न केवल ताकत का अहसास कराया, बल्कि प्रत्याशी न बदलने की स्थिति में निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने का संकेत दे दिया। इससे पहले उनके समर्थन में समर्थकों ने अपनी बात रखी, जिसमें उन्होंने छह माह पहले भाजपा में शामिल प्रियंका को पैराशूट उम्मीदवार बताया। साथ ही ममता को प्रत्याशी न बनाए जाने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने हाथ उठाकर समर्थन किया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.