सिवनी/ छपारा। सिवनी जिले के विकासखंड मुख्यालय छपारा से महज तीन किलोमीटर दूर खुर्सीपार में कुएं का दूषित पानी पीकर 30 से गांव के ज्यादा लोग बीमार पड़ गए हैं। उल्टी-दस्त से पीड़ित 12 से अधिक व्यक्तियाें को छपारा अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की एक टीम सोमवार को खुर्सीपार गांव पहुंचकर उल्टी दस्त से पीड़ित ग्रामीणों का उपचार कर रही है। बीमार व्यक्तियों में सभी पुरूष-महिला सहित बच्चे भी शामिल हैं।
वर्षा के बाद हो गया था पानी दूषित
ग्रामीणों केअनुसार दो-तीन दिनों से हो रही तेज वर्षा के कारण कुएं का पानी दूषित हो गया है। कुएं के आसपास गड्ढों व तालाब का गंदा पानी रिसाव के कारण कुएं के पानी में मिल रहा है। इसी कुएं से नलजल योजना संचालित है। ग्रामीणों द्वारा कुएं के पानी का उपयोग पीने के लिए किया जा रहा है। क्षेत्रवासियों के अनुसार दो-तीन दिनों से ग्रामीण उल्टी दस्त के कारण बीमार हो रहे हैं। सोमवार को मरीजों की संख्या बढ़ने पर ग्रामीणों को छपारा अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया।
खतरे से बाहर सभी मरीज
बीएमओ टीएस इनवाती ने बताया कि सभी मरीज खतरे से बाहर है, बीमारी लोगों को आवश्यक दवाईयां दी रही हैं। ग्राम पंचायत खुर्सीपार के सचिव रिंकू पंचेश्वर ने बताया कि सोमवार को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर कुएं का पानी का सैम्पल परीक्षण कराने एकत्रित किया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.