नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में कथित तौर पर मोटरसाइकिल पर करतब करने और उसकी वीडियो को सोशल मीडिया पर डालने वाले एक 18 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आरोपी की पहचान अनमोल सिंह सेठी के रूप में हुई है जो तिलक नगर का निवासी है।
पुलिस ने कहा कि सोशल मीडिया पर डाली गई एक वीडियो के बाद यह गिरफ्तारी की गई जिसमें दो चालक एक काली और पीली रंग की बिना नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल पर राजौरी गार्डन के सिटी स्कवायर मॉल के पास करतब कर रहे थे। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों की तलाश में लगभग 1,000 सोशल मीडिया खातों का विश्लेषण किया। उन्होंने बताया कि सबसे पहले ‘दिल्ली टेकओवर्स’ नाम के इंस्टाग्राम खाते पर वीडियो को डाला गया था जिसके बाद अन्य खातों ने उसे डाला। इस खाते पर करतब दिखाने वाली कई वीडियो डाली गई हैं।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विचित्र वीर ने कहा,”इंस्टाग्राम खाते को चलाने वाले की पहचान कर उसे शनिवार को पकड़ लिया गया। ” पुलिस अधिकारी के अनुसार, पूछताछ के दौरान सेठी ने खुलासा किया कि वह पूरी दिल्ली में सड़क पर करतब करता है और सोशल मीडिया पर प्रशंसकों को बढ़ाने के लिए पुलिस चौकी के करीब मौजूद स्थान को चुनता था।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.