हवाई पट्टी के विकास में करीब 70 करोड़ रुपये खर्च होंगे
पीतांबरा देवी मंदिर के श्रद्धालुओं को मिलेगी बड़ी राहत
दतिया में सुप्रसिद्ध पीतांबरा देवी मंदिर है जिसके लिए दूर-देर से लोग यहां दर्शन के लिए आते हैं। हवाई पट्टी का विस्तार होने से यहां बड़े विमान उतर सकेंगे। इससे मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा इस हवाई पट्टी के विस्तार के लिए लंबे समय से प्रयासरत थे।
दतिया से खजुराहो के लिए शुरू होगी फ्लाइट
निजी विमानन कंपनी बिग फ्लाइट एविएशन भोपाल से दतिया एवं खजुराहो के लिए हवाई सेवा शुरू करेगी। यह कंपनी रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत यहां से हवाई सेवा का संचालन करेगी। डीजीसीए (नागर विमानन महानिदेशालय) ने कंपनी को फ्लाइट के रूट तय कर संचालन की अनुमति दे दी है। इसके अलावा खजुराहो से दिल्ली के लिए फ्लाइट शुरू की जाएगी। इसके अलावा रीवा एयरपोर्ट से जल्द ही भोपाल के लिए फ्लाइट शुरू हाेगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.