अमित शाह 20 अगस्त को भोपाल में प्रस्तुत करेंगे मप्र सरकार के 20 वर्षों का रिपोर्ट कार्ड : विष्णुदत्त शर्मा
भोपाल। वर्ष 2003 के पहले दिग्विजय शासनकाल और 15 माह की कमल नाथ सरकार की विफलताओं को भाजपा मध्य प्रदेश की जनता के बीच जाकर बताएगी। वहीं कांग्रेस सरकार की विफलताओं और भाजपा सरकार की जनहितैषी योजनाओं का तुलनात्मक रिपोर्ट कार्ड जारी किया जाएगा।
20 अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भोपाल में मध्य प्रदेश सरकार का 20 वर्षों का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करेंगे और ग्वालियर के अटल सभागार में आयोजित वृहद कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव 2023 की दृष्टि से मार्गदर्शन देंगे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने अमित शाह के मध्य प्रदेश दौरे की जानकारी देते हुए कहा कि शाह के प्रदेश आगमन को लेकर प्रदेश के पार्टी कार्यकर्ता उत्साहित हैं।
भोपाल में जारी होगा रिपोर्ट कार्ड, ग्वालियर में वृहद कार्यसमिति की होगी बैठक
प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश में कमल नाथ सरकार के 15 माह को छोड़कर पिछले 20 वर्षों से भाजपा की सरकार ने विकास और गरीबों का जीवन बदलने का काम किया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा की सरकार के 20 वर्षों में जो काम हुए हैं, उन कामों पर केंद्रित गरीब कल्याण रिपोर्ट कार्ड को शाह 20 अगस्त को भोपाल में जनता के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।
इसके साथ ही शाह विकास और गरीब कल्याण को लेकर प्रत्येक विधानसभा में पहुंचने वाले प्रचार रथ को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस दौरान प्रदेश के वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहेंगे।
जिसके बाद शाह ग्वालियर पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि ग्वालियर में होने वाली कार्यसमिति बैठक को लेकर पार्टी की व्यापक स्तर पर तैयारियां चल रही हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.