सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि स्कूल में मध्यान्ह भोजन बनाने वाले रसोइयों का मानदेय दोगुना कर चार हजार कर दिया जाएगा और अतिथि शिक्षकों को जल्दी ही पंचायत बुलाकर उनकी भी जायज मांगों को हल किया जाएगा।
बुदनी में विकास पर्व के तहत कार्यक्रम
मुख्यमंत्री चौहान रविवार को सीहोर जिले के बुदनी में विकास पर्व के तहत 714 करोड़ 91 लाख की लागत वाले 500 बिस्तरों के मेडिकल कालेज और 284 करोड़ 16 लाख लागत के भैरुंदा-बुदनी-रेहटी राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण तथा 8 करोड़ 15 लाख रुपये की लागत से बनने वाले रेलवे अंडर ब्रिज का भूमिपूजन करने के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
सीएम का संबोधन
मुख्यमंत्री चौहान ने विद्यार्थियो से कहा कि वे 17 अगस्त को 5वीं से छठवीं में पढ़ने जाने वाली बेटियों और 8वीं से नवमीं में दूर पढ़ने जाने वाले बेटे और बेटियों के खातों में साइकिल खरीदने के लिए साढ़े चार हजार रुपये की राशि डालेंगे।
छात्र और छात्रा को स्कूटी की सौगात
उन्होंने बताया कि 23 तारीख को हायर सेकंडरी स्कूल में 12वीं में टाप आने वाले एक-एक छात्र और छात्रा को स्कूटी की सौगात भी देंगे। उन्होंने कहा बहनों चिंता मत करना मैं 250 रुपये के मान से राशि बढ़ाकर 3000 रुपये करूंगा।
बहनों से कहा-चेहरे पर लाऊंगा खुशियां
उन्होंने बहनों से कहा कि मैं आपके चेहरे पर खुशियां लाऊंगा और सरकार की नीतियों से बहनों की दुख तकलीफ को दूर करूंगा। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि पूरे प्रदेश में प्रगति और विकास की क्रांति हो रही है। इससे मध्यप्रदेश देश में विकास की अग्रिम पंक्ति में शुमार हो गया है। जनसभा के बाद मुख्यमंत्री तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। जगह-जगह तिरंगा यात्रा का नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
714 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बुदनी में मेडिकल कालेज बनेगा। बुदनी में मेडिकल कालेज बनने के बाद मरीजों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पडे़गा। इस मेडिकल कालेज के साथ 500 बिस्तरीय अस्पताल, 60 सीट का नर्सिंग कालेज तथा 60 सीटों वाला पैरामेडिकल कालेज का भी निर्माण किया जाएगा। यहां गम्भीर बीमारियों का सम्पूर्ण इलाज उपलब्ध होगा। अत्याधुनिक तकनीक एवं उपकरणों से मरीजों का उपचार किया जाएगा।
इस मेडिकल कालेज के बन जाने के बाद आसपास के लोगों के साथ ही बैतूल, इटारसी, हरदा, नर्मदापुरम, पिपरिया एवं सीहोर के नागरिकों को भी उच्च स्तरीय इलाज बुदनी में ही मिल सकेगा। यहां नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ चिकित्सा शिक्षा का लाभ भी मिलेगा। बुदनी मेडिकल कालेज में 500 बिस्तरों का उच्च स्तरीय अस्पताल होगा, जिसमे हर बीमारी के विशेषज्ञ होंगे। बुदनी मेडिकल कालेज में विद्यार्थियों को रहने के लिए सर्व सुविधा युक्त हास्टल तथा डाक्टर और कर्मचारियों के क्वाटर्स भी होंगे। बुदनी के मेडिकल कालेज में नर्सिंग एवं पैरामेडिकल की 60-60 सीटे होंगी। मेडिकल कालेज बनने से व्यवसायिक एवं आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान ने 1007 करोड़ 22 लाख रुपये के विभिन्न निर्माण में विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। मुख्यमंत्री ने 714 करोड़ 91 लाख रुपये की लागत से मेडिकल कालेज बुदनी सह 520 स्तरीय अस्पताल सह 60 सेट नर्सिंग कालेज एवं 60 सीट पैरामेडिकल कालेज परिसर का भूमि पूजन किया।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री से चौहान 284 करोड़ 16 लाख रुपये की लागत से भैरुंदा-रेहटी नेशनल हाईवे तथा 8 करोड़ 15 लाख रुपये की लागत से रेल्वे अंडर ब्रिज का भूमि पूजन किया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.