इंदौर। फर्जी पत्र और खबर की कटिंग ट्वीट करने वाले कांग्रेस नेताओं की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ट्विटर से उन अकाउंट्स की जानकारी मांग रही है, जिनसे पत्र ट्वीट किया गया था।
संयोगितागंज थाने की पुलिस ने शनिवार को भाजपा नेता निमेष पाठक की शिकायत पर ज्ञानेंद्र अवस्थी सहित कांग्रेत नेता प्रियंका गांधी, कमल नाथ और अरुण यादव के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया था। एडीसीपी जोन-3 रामस्नेही मिश्रा के मुताबिक, ज्ञानेंद्र अवस्थी के नाम से पत्र जारी हुआ था। उसी आधार पर अखबार में खबर प्रकाशित हुई है।
पुलिस ने तैयार किए जांच के बिंदु
पत्र और खबर की कटिंग को कांग्रेस नेताओं द्वारा ट्वीट किया था। संयोगितागंज थाना पुलिस ने जांच के बिंदु तैयार किए हैं। सबसे पहले तीनों नेताओं के नाम से बने ट्विटर अकाउंट की जानकारी मांगी जाएगी। उस पेपर कटिंग की सत्यता भी जांची जाएगी, जिसे नेताओं ने पोस्ट किया है।
यह लिखा है वायरल पत्र में
संयोगितागंज थाने में शिकायत मिली थी कि ज्ञानेंद्र अवस्थी नामक व्यक्ति के नाम से एक पत्र वायरल किया गया है। इसमें मध्य प्रदेश के अधिकारियों द्वारा 50 प्रतिशत कमीशन मांगने का उल्लेख है और उसे कुछ ट्विटर हैंडल से वायरल किया गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.