कटनी। तालाब में नहाने गए चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई। स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के नैंगवां गांव के चार बच्चे साइकिल से पिपरिया परौहा मार्ग पर बन रहे तालाब में नहाने उतरे थे। गहरे पानी में चले जाने से चारों बच्चे डूब गए। दोपहर बाद तक जब बच्चे घर नहीं पहुंचे तो स्वजन ने खोजबीन शुरू की।
साइकिल व कपड़े तालाब के पास मिले
तालाब के पास बच्चों की साइकिल व कपड़े रखे मिले। जिसके बाद पुलिस को सूचना देने के साथ ही ग्रामीणों ने तालाब में बच्चों की तलाश शुरू की। लगभग डेढ़ घंटे की मशक्क्त के बाद चारों बच्चों के शव पुलिस ने बरामद कर लिए।
घर से घूमने निकले थे
जानकारी के अनुसार नैंगवा निवासी धर्मवीर (11) पिता रामकुमार वंशकार, शौर्य (13) पिता अवधेश सिंह, मयंक (13) पिता काशीराम यादव और शशि (14) पिता गजराज सिंह रविवार को सुबह 11 बजे के लगभग घर से साइकिल लेकर घूमने निकले थे, लेकिन दोपहर बाद तक घर वापस नहीं लौटे तो स्वजन ने उनकी खोजबीन शुरू की।
गांव से लगभग दो किमी की दूरी पर तालाब
इस बीच स्वजन को जानकारी लगी कि गांव से लगभग दो किमी की दूरी पर पिपरिया परौहा मार्ग पर मत्स्य विभाग के बनाए जा रहे तालाब के पास उनको मैदान में देखा गया था। जिसके बाद स्वजन उनकी खोज में तालाब के पास पहुंचे तो उनकी साइकिल व कपड़े रखे मिले।
नाला पार करने के दौरान हादसे हुआ होगा
गांव में छाया मातम, अस्पताल में हर आंख नम
नैगवां गांव के चार बच्चों की एक साथ हुई मौत की खबर गांव में पहुंचते ही मातम छा गया। लोग स्लीमनाबाद अस्पताल की ओर दौड़ पड़े। पुलिस जैसे ही बच्चों के शव पीएम के लिए मरचुरी में रखवाने ले जाने लगी स्वजन शवों से लिपट गए। अस्पताल में स्वजन की चीख पुकार से वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंख नम हो गई। पुलिस ने चारों शवों को मरचुरी में रखवाया है और सोमवार की सुबह उनका पीएम कराया जाएगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.