Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
मंदिर में शिल्पा शेट्टी के फोटो खिंचवाने पर बवाल, सेवादार और एक अधिकारी को नोटिस बाढ़ प्रभावित किसानों के खाते में ₹101 करोड़ जारी… दिवाली पर CM नीतीश कुमार की बड़ी सौगात एनसीआर में मेथ लैब का भंडाफोड़, तिहाड़ जेल वार्डन, मैक्सिकन नागरिक सहित 5 गिरफ्तार दिल्ली में आयुष्मान से बेहतर फरिश्ता, बम से उड़ाने की धमकी पर केंद्र चुप क्यों… AAP का BJP पर हमला गाजीपुर: 65 साल के बुजुर्ग ने लगाई जीत की झड़ी, सेना के पूर्व कैप्टन ने जमाया 9 मेडल पर कब्जा हिजबुल्लाह का नया चीफ बना नईम कासिम, नसरल्लाह की लेगा जगह, दोनों कर चुके हैं साथ काम चमड़े के बैग पर ट्रोल हो रही थीं जया किशोरी, अब खुद दिया ये जवाब जेपीसी की बैठक में क्या हुआ था, जिसके बाद हुई झड़प…कल्याण बनर्जी ने बताई पूरी घटना यूपी उपचुनाव: साइलेंट प्लेयर की भूमिका में कांग्रेस, सपा के लिए सियासी नफा या फिर नुकसान राजस्थान: पुलिया से टकराई बस, 11 लोगों की मौत, 20 से अधिक लोग घायल

राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस की भव्य तैयारी आम लोगों के लिए बनाये गये 12 सेल्फी प्वाइंट

5

पूरा देश आगामी 15 अगस्त को 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का जश्न मनाने की तैयारी में है। केन्द्र सरकार ने इसे यादगार बनाने के लिए तमाम तरह की तैयारियां की है। स्वतंत्रता दिवस समारोह के हिस्से के रूप में राष्ट्रीय राजधानी में कई सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं। यहां ‘अमृत काल’ के लिए सरकार के विकास लक्ष्यों को प्रदर्शित किया गया है। बता दें कि पीएम मोदी ने 12 मार्च, 2021 को अहमदाबाद, गुजरात के साबरमती आश्रम से ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ लॉन्च किया था। इस साल 15 अगस्त को इसका समापन होगा और ‘अमृत काल’ की शुरूआत होगी।

कहां बने हैं सेल्फी प्वाइंट?

रक्षा मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पूरी दिल्ली में 12 स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट स्थापित किए गए हैं। ये हैं – राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, इंडिया गेट, विजय चौक, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, प्रगति मैदान, राज घाट, जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन, दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन, आईटीओ मेट्रो गेट, नौबत खाना और शीश गंज गुरुद्वारा। इन सेल्फी प्वाइंट पर केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं और अनूठी पहल को प्रदर्शित किया गया है।यहां जिन योजनाओं और पहलों को प्रदर्शित किया जाएगा उनमें शामिल हैं – ग्लोबल होप: वैक्सीन और योग, उज्ज्वला योजना, स्पेस पावर, डिजिटल इंडिया, स्किल इंडिया, स्टार्ट-अप इंडिया, स्वच्छ भारत, सशक्त भारत, नया भारत, पावरिंग इंडिया शामिल हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना, और जल जीवन मिशन।

ऑनलाइन सेल्फी प्रतियोगिता

रक्षा मंत्रालय द्वारा 15-20 अगस्त तक ‘माईगॉव’ पोर्टल (mygov.in) पर एक ऑनलाइन सेल्फी प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। इसके जरिए नागरिकों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए आपको 12 में से एक या अधिक प्रतिष्ठानों पर सेल्फी लेना होगा और उन्हें पोर्टल पर अपलोड करना होगा। प्रत्येक 12 इंस्टॉलेशन से एक विजेता का चयन किया जाएगा। यानी बारह विजेताओं का ऑनलाइन सेल्फी प्रतियोगिता के आधार पर चयन किया जाएगा और प्रत्येक को 10,000 रुपये की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा।

पीएम मोदी का कार्यक्रम

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को प्रतिष्ठित लाल किले की प्राचीर से स्वतंत्रता दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे। मुख्य उत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश भर से विभिन्न क्षेत्रों के लगभग 1,800 लोगों को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। पीएम मोदी राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे। इस वर्ष का स्वतंत्रता दिवस समारोह ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ समारोह के अंत का भी परिचायक होगा।साथ ही ‘अमृत काल’ की शुरूआत होगी, जो 2047 में आजादी के 100 साल पूरे होने के साथ समाप्त होगा। बता दें कि मोदी सरकार ने 2047 में ‘अमृत काल’ के अंत तक भारत को एक विकसित देश बनाने का लक्ष्य तय किया है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.