Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
मंदिर में शिल्पा शेट्टी के फोटो खिंचवाने पर बवाल, सेवादार और एक अधिकारी को नोटिस बाढ़ प्रभावित किसानों के खाते में ₹101 करोड़ जारी… दिवाली पर CM नीतीश कुमार की बड़ी सौगात एनसीआर में मेथ लैब का भंडाफोड़, तिहाड़ जेल वार्डन, मैक्सिकन नागरिक सहित 5 गिरफ्तार दिल्ली में आयुष्मान से बेहतर फरिश्ता, बम से उड़ाने की धमकी पर केंद्र चुप क्यों… AAP का BJP पर हमला गाजीपुर: 65 साल के बुजुर्ग ने लगाई जीत की झड़ी, सेना के पूर्व कैप्टन ने जमाया 9 मेडल पर कब्जा हिजबुल्लाह का नया चीफ बना नईम कासिम, नसरल्लाह की लेगा जगह, दोनों कर चुके हैं साथ काम चमड़े के बैग पर ट्रोल हो रही थीं जया किशोरी, अब खुद दिया ये जवाब जेपीसी की बैठक में क्या हुआ था, जिसके बाद हुई झड़प…कल्याण बनर्जी ने बताई पूरी घटना यूपी उपचुनाव: साइलेंट प्लेयर की भूमिका में कांग्रेस, सपा के लिए सियासी नफा या फिर नुकसान राजस्थान: पुलिया से टकराई बस, 11 लोगों की मौत, 20 से अधिक लोग घायल

मुंबई में साड़ी व्यापारी को लगी थी ड्रग्स की लत रतलाम में करता था कोकीन पार्टी शहर में बनाए कस्टमर

8

रतलाम। शहर सहित जिले में नशीले पदार्थ स्मैक, ब्राउन शुगर का कारोबार लंबे समय से चल रहा है। कुछ वर्षों से शहर में एमडी नशे का कारोबार तेजी से बढ़ा है। पहले ड्रग्स राजस्थान से रतलाम आता था, लेकिन अब महाराष्ट्र व गुजरात से भी सप्लाई हो रही है। पुलिस ने नशे का कारोबार फैलाने के मामले में दो साड़ी व्यापारियों को भी गिरफ्तार किया है।

एसपी राहुलकुमार लोढा ने बताया कि 15 जून 2023 को होटल व्यापारी सचिन सोलंकी का शव कुएं में मिला था। जानकारी मिली थी कि वह नशीले पदार्थ बेचने वालों के संपर्क में था। नशीले पदार्थों के कारोबार की चेन खंगालना शुरू की तो धीरे-धीरे कई नई जानकारियां मिलीं। ब्राउन शुगर की तस्करी करते आरोपित साजिद उर्फ सज्जू पुत्र साबिर हुसैन निवासी हाथीखाना रोड को गिरफ्तार कर पूछताछ की। उसने आरोपित जफर मेवाती पुत्र अजीज मेवाती निवासी ग्राम हसनपालिया हाल मुकाम जावरा का नाम बताया।

जफर को गिरफ्तार करने पर उसने मादक पदार्थ आरोपित 39 वर्षीय दीपक नागौरी पुत्र चंद्रप्रकाश नागौरी निवासी घास बाजार व 52 वर्षीय मनोज जैन पुत्र पारसमल जैन निवासी नौलाईपुरा हाल मुकाम दादर वेस्ट मुंबई से उपलब्ध कराने की जानकारी दी। दीपक व मनोज को शनिवार को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वे गुजरात के एक व्यक्ति से स्मैक व ब्राउन शुगर लेते थे। गुजरात के व्यक्ति सहित दो आरोपितों की तलाश जारी है।

पत्नी के निधन के बाद गया था मुंबई

एसपी लोढा ने बताया कि मनोज जैन शहर में साड़ी का व्यापार करता था। वर्ष 2012 में पत्नी का निधन होने के बाद वह मुंबई जाकर वहां एमसीएक्स का काम करने लगा। उसे अच्छी आय होने लगी। वह मुंबई में देह व्यापार के अड्डों पर जाने लगा और उसे कोकीन के नशे की लत पड़ी। रतलाम आने पर मुंबई से कोकिन लाकर यहां अमीरी दिखाने के लिए दोस्तों, परिवार के लोगों को पार्टी देता। पार्टी में कोकिन का नशा कराता था। उसके साथ रिश्तेदार दीपक भी शामिल हो गया। इस तरह मनोज ने शहर में कस्टमर बैस बनाना शुरू किया।

जफर ने कराया एमडी नशा

एक पार्टी में मनोज की मुलाकात जफर से हुई। जफर ने उसे एमडी नशा उपलब्ध कराया। एमडी एक सिंथेटिक ड्रग होता है, उसका नशा कोकीन से ज्यादा होता है। मनोज को एमडी की लत लगी, तो वह दोस्तों व परिचितों को भी एमडी नशा कराने लगा। धीरे-धीरे एमडी नशे की लत वाले युवाओं की संख्या बढ़ती गई। एमडी नशा काफी महंगा होता है। कई संभ्रात व बड़े परिवारों के युवा इसकी लत का शिकार हो गए। यासिर उर्फ बाजा निवासी कलाईगर रोड भी नशीले पदार्थों के कारोबार में लिप्त पाया गया। उसे भी गिरफ्तार किया जा चुका है।

नशीले पदार्थों की सप्लाई चेन को तोड़ेंगे

शहर में सप्लाय हो रहे एमडी, स्मैक, ब्राउन शुगर आदि नशीले पदार्थों की सप्लाई चेन तोड़ी जाएगी। ड्रग्स कारोबार से जुड़े बड़े माफियाओं को भी गिरफ्तार किया जाएगा। जिन लोगों को एमडी की लत लग चुकी है, उन्हें लत से मुक्त कराने के प्रयास करेंगे, लेकिन यदि कोई एमडी के साथ पकड़ा जाता है, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

राहुल लोढ़ा, एसपी

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.