दिल्ली के इंद्रपुरी इलाके में एक बच्चे की हत्या का मामला सामने आया है। घरवालों ने इस मामले में एक परिचित महिला पर शक जताया है। घटना के समय बच्चा घर में अकेला था और उसके माता-पिता ऑफिस में थे। बच्चे के डांस टीचर ने बच्चे के क्लास में नहीं पहुंचने को लेकर जब उसकी मां को फोन किया, तो मां ने घर पहुंचकर बच्चे की तलाश की। 11 साल का मासूम कमरे के बेड बॉक्स में पड़ा मिला। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज किया। बच्चे के माता-पिता की शिकायत के आधार पर एक महिला की तलाश की जा रही है। मामले की जांच जारी है।
जानिए पूरा मामला
घटना के बारे में बच्चे की मां ने बताया कि शाम को बच्चे की डांस टीचर का फोन आया कि उनका बच्चा आज क्लास में नहीं आया है। जब मां घर पहुंची तो पाया कि घर का दरवाजा बाहर से बंद था। उन्होंने बताया कि घर की दो चाबियां हैं, और उन्होंने अपने चाबी से घर का दरवाजा खोला। घर का सामान बिखरा हुआ था। बेड के ऊपर माइक्रोवेव और स्टूल रखा हुआ था। साथ ही बच्चा कहीं नजर नहीं आया। इसके बाद महिला ने बेड पर से सामान हटाया और बेड बॉक्स खोला। अंदर कपड़ों के नीचे बच्चा बेहोश पड़ा था। उन्होंने बच्चे को तुरंत बाहर निकाला और पड़ोसी की मदद से पास के क्लिनिक लेकर गए। इसके बाद उसे प्राइवेट अस्पताल की इमरजेंसी में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
महिला पर शक
बच्चे की मां ने बताया कि एक परिचित महिला पिछले चार सालों से उन्हें धमकी दे रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला का नाम पूजा है, जिसकी तलाश चल रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.