‘हर घर तिरंगा’ अभियान को नई ऊंचाईयों पर ले जाना है’, PM Modi बोले- 13-15 अगस्त के बीच अपने घरों पर फहराएं तिरंगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से एक बार फिर हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होने की बात कही है। PM मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए लोगों से अपील करते हुए कहा कि 13 से 15 अगस्त के बीच देश की आन-बान और शान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को फहराएं। उन्होंने ‘हर घर तिरंगा’ वेबसाइट का लिंक शेयर करते हुए कहा कि इस पर अपनी सेल्फी जरूर अपलोड करें।
पीएम मोदी (PM Modi) ने ट्वीट में कहा कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान ने आजादी के अमृत महोत्सव में एक नई ऊर्जा भरी है। देशवासियों को इस साल इस अभियान को एक नई ऊंचाई पर ले जाना है। आइए, 13 से 15 अगस्त के बीच देश की आन-बान और शान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को फहराएं। तिरंगे के साथ https://harghartiranga.com पर अपनी सेल्फी भी जरूर अपलोड करें।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा की शुरूआत की थी। देशभर में हर घर तिरंगा यात्राएं निकाली गईं थीं और 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच घरों, दफ्तरों में तिरंगा फहराया गया था। आजादी के अमृत की शुरूआत में प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से अपील की थी कि वह अपने घरों पर तिरंगा फहराएं। पीएम की इस मुहिम को लोगों का जबरदस्त समर्थन मिला था।
‘मेरी माटी, मेरा देश’
हर घर तिरंगा अभियान के साथ-साथ इस साल सरकार ने मेरी माटी, मेरा देश अभियान की भी शुरूआत की है। सरकार ने ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के साथ इस बार स्वतंत्रता दिवस मनाने का कार्यक्रम बनाया है। यह अभियान नौ अगस्त को शुरू किया जाएगा और स्वतंत्रता दिवस तक चलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 जुलाई को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 103वें संस्करण के दौरान ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान की घोषणा की थी। इस अभियान में वीरों को याद करने के लिए देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। उनकी स्मृति में अमृत सरोवरों के निकट ग्राम पंचायतों में शिलाफलकम (स्मारक पट्टिकाएं) स्थापित किए जाएंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.