दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी है जो मसीहा बनकर दूसरों को नया जीवन देते है, और एक मिसाल बन जाते हैं। ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें साफ दिखाई दे रहा है एक डिलीवरी ब्वॉय एक मां और बच्चे की जान बचाई। वीडियो में दिख रहा है एकदम लिफ्ट ने काम करना बंद कर दिया, जिस दौरान लिफ्ट में सवार लोग घबरा गए और मसीहा बनकर आए डिलीवरी ब्वॉय ने हिम्मत दिखाते हुए जब तक लिफ्ट नहीं खुली मां और बच्चे को संभाला है।
सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफार्म के Goodnews Movement पेज पर शेयर वीडियो में देख रहा है कि सोसाइटी में लगी लिफ्ट के भीतर एक डिलीवरी एजेंट होता है। तभी एक महिला अपनी गोद में लिए एक बच्चे के साथ आ जाती है। लिफ्ट में चढ़ने के बाद अचानक यह कुछ झटके लेने लगती है और दोनों घबरा जाते हैं. देखा जाता है कि लिफ्ट खराब होने के बाद तेजी के साथ गिरने लगती है, लेकिन इससे पहले दोनों लिफ्ट से बाहर निकल जाते हैं. देखने में वीडियो भारत से बाहर किसी अन्य देश का लग रहा है।
सोशल मीडिया पर लोग कर रहे सराहना
सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस शख्स को खूब सराहना मिल रही है। एक यूजर ने लिखा, ‘महिला अपने बच्चे की रक्षा कर रही है। वह आदमी उन दोनों की रक्षा कर रहा है. यही मानवता और एकजुटता है। वे खूबसूरत लोग हैं।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘अच्छे लोग हमेशा दूसरों की रक्षा करते हैं और मदद करते हैं.’ वहीं तीसरे ने लिखा, ‘यही तो इंसानियत है।’
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.