इंदौर में मौलावी टिप्पणी विवाद में सफाईकर्मियों ने नहीं किया काम कचरा कलेक्शन गाड़ियां भी नहीं पहुंचीं
इंदौर। इंदौर नगर निगम के सफाईकर्मियों के खिलाफ मौलवी के बयान के वीडियो पर विवाद थम नहीं रहा है। गुरुवार को चंदन नगर क्षेत्र के सफाईकर्मियों ने इस बयान के विरोध में हड़ताल की। विरोध स्वरूप चंदन नगर क्षेत्र में रोजाना कचरा उठाने के लिए पहुंचने वाले कचरा कलेक्शन वाहन भी आज नहीं पहुंचे।
सभी सफाईकर्मियों ने चंदन नगर चौराहे पर इकट्ठा होकर नारेबाजी की। साथ ही मौलाना के सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग रखी।
क्या है मामला
बुधवार को चंदन नगर क्षेत्र में एक मौलाना का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में मौलवी सफाईकर्मी और वाल्मीकि समाज पर अशोभनीय टिप्पणी कर रहा है। सफाईकर्मी मौलवी की हरकत पर गुस्सा हैं। उन्होंने चंदन नगर थाना में प्रकरण भी दर्ज करवाया है। इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव को भी मामले में शिकायत की गई है। आरोपित का नाम शादाब उर्फ हाफिज निवासी चंदन नगर बताया जा रहा है।
मामले में शहर महापौर ने भी गुस्सा जताते हुए, सख्त कार्रवाई करने की बात कही थी। हालांकि बुधवार देर रात को मौलाना ने माफी मांग ली थी।
मौलवी ने कहा- बहन-बेटियों को अब सुबह कचरा नहीं उठाने देंगे
भाषण देते हुए मौलवी ने कहा कि अब चंदन नगर में तमाशा नहीं होने देंगे। बहन-बेटियों को अब सुबह कचरा नहीं उठाने देंगे। उनसे कहेंगे कि हम पैसा भरते हैं। महीने का 60 रुपया मुंह पर मारेंगे। कचरे की डाली उठाकर तू डालेगा। हमारी बहन-बेटियां कचरा नहीं डालेंगी।
मौलवी बोला-ये गंदी नजर से उन्हें घूरकर देखते हैं
मौलवी ने यह भी कहा कि हमारी भाभी, बहने, मां, बेटियां कचरा डालती हैं तो उनकी कमीज ऊंची हो जाती। उनका पेट नजर आता है। ये गंदी नजर से उन्हें घूरकर देखते हैं। मौलवी वाल्मिकी समाज के संबंध में अभद्रता भाषा का प्रयोग करते हुए टिप्पणी कर रहा है। मामले में नगर निगम के वाल्मिकी समाज सफाई कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष सुभाष धौलपुर ने चंदननगर थाना में एफआइआर दर्ज करवा दी है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.