उज्जैन। महाकाल मंदिर क्षेत्र की होटलों के बोर्ड पर संचालक या प्रोपराइटर का नाम गलत लिखा मिलने पर नगर निगम अब एफआइआर दर्ज कराएगा। इस बाबद नगर निगम की राजस्व समिति की बैठक में आए प्रस्ताव का अनुमोदन महापौर मुकेश टटवाल ने किया।
समिति के अध्यक्ष रजत मेहता की ओर से प्रस्ताव पर महापौर ने कहा कि ट्रेड लाइसेंस पाए प्रत्येक होटल, दुकान संचालक की जिम्मेदारी है कि वह अपने प्रतिष्ठान के बोर्ड पर उसके मालिक और संचालक का नाम, मोबाइल नंबर सही स्पष्ट अक्षरों में नाम लिखें। अगर वो ऐसा नहीं करता है तो संबंधित के खिलाफ एफआइआर कराई जाएगी, ऐसा किए जाने से फर्जीवाड़ा खत्म होगा।
ट्रेड लाइसेंस के तहत ही होटल, दुकान संचालित हो रही है या नहीं, यह पता लगाना आसान होगा। देखने में आया है कि बीते कुछ दशकों से होटल, दुकान संचालकों ने अपनी बोर्ड पर संचालक का नाम लिखना बंद कर दिया है। सुरक्षा की दृष्टि से भी यह निर्णय लिया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.