भोपाल। कूनो नेशनल पार्क में चीतों(cheetah) के लिए पर्याप्त भोजन न होने का तथ्य सामने आने के बाद एक बार फिर कूनो (Kuno National Park)में चीतल शिफ्ट करने की तैयारी शुरू हो गई है।
रास्ते में गायब हो गए चीते
वैसे तो हाल ही में पेंच टाइगर रिजर्व से लगभग 60 चीतल कूनो भेजे गए थे, लेकिन इनमें से कुछ रास्ते में गायब गए हैं। अब पेंच एवं सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के अलावा अन्य उन स्थानों से भी चीतल भेजे जाएंगे, जहां संख्या अधिक है। ताकि चीतलों का घनत्व (डेंसिटी) प्रति वर्ग किमी 25 तक पहुंच जाए। वर्तमान में कूनो में एक वर्ग किमी में 18 चीतल हैं।
वर्ष 2023 में संख्या और घट गई
चीतल का ही शिकार कर सकता है चीता
चीतल को पकड़ना भी आसान नहीं
जानकार बताते हैं कि जब प्रति वर्ग किमी घनत्व कम होगा, तो चीतल को पकड़ना भी आसान नहीं होगा, क्योंकि एक स्थान पर उनके बड़े झुंड नहीं मिलेंगे। इस कारण किसी एक को टारगेट कर पकड़ना आसान नहीं है। पार्क में भोजन की कमी के कारण ही चीते दो सौ किमी दूर उत्तर प्रदेश की सीमा में बार-बार जा रहे थे, जिन्हें ट्रंकुलाइज करके वापस लाना पड़ रहा था।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.