भिंड। ऊमरी थाना क्षेत्र के सिंहपुरा के हार में मवेशी चराते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक को करंट लग गया। स्वजन गंभीर हालत में युवक को ऊमरी अस्पताल लेकर आए। डाक्टर यहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जांच के बाद डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे की है। मृतक पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था।
19 वर्षीय अभिषेक भदौरिया पुत्र विमल भदौरिया निवासी कनावर पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था। शनिवार को अभिषेक मवेशी लेकर चराने के लिए गया था। सिंहपुरा के हार में वह जब खेत में मवेशी चरा रहा था, तभी खेत के ऊपर से निकली हाईटेंशन की चपेट में आ गया, जिससे उसे करंट लग गया। युवक को करंट लगने के बाद साथियों ने स्वजनों को जानकारी दी। स्वजन इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए, यहां जांच के बाद डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
दो भाईयों में सबसे छोटा था अभिषेक
मृतक दो भाई थे, इसमें बड़ा भाई अवनीश है, जबकि अभिषेक छोटा था। स्वजनों का कहना है कि अभिषेक की आर्मी में नौकरी लग गई थी। उसे आठ जून को जाना था, लेकिन वह पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था, इसलिए वह वहां ज्वाइनिंग देने नहीं गया था। मृतक अपने पीछे मां शशि देवी को रोता-बिलखता छोड़ गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.