खंडवा। वर्ग विशेष के एक युवक द्वारा इंटरनेट मीडिया पर धार्मिक भावना भड़काने का मैसेज भीम आर्मी और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के बीच टकराव की वजह बन गया। मैसेज करने वाले युवक पर केस दर्ज नहीं होने से यह मामला राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप के बाद पुलिस थाने की चौखट तक पहुंच गया। अपने समर्थकों पर प्रकरण दर्ज होने पर पंधाना विधायक राम दांगोरे शुक्रवार देर रात पिपलोद थाने पहुंच धरना दे रहे युवकों के साथ धरने पर बैठ गए। पुलिस द्वारा सांसद प्रतिनिधि सहित चार युवकों पर प्रकरण दर्ज करने के बाद धरना समाप्त हुआ।
विधायक भी पहुंचकर थाने के सामने धरने पर बैठ गए
विदित हो कि छह दिन पहले हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं पर भीम आर्मी के युवक द्वारा विवाद करने व धमकाने का प्रकरण दर्ज करवाया था। जिसके विरोध मे शुक्रवार रात हिंदू संगठन के कार्यकर्ता सहित आसपास के ग्रामीणों ने थाने मे धरना दिया। जानकारी मिलने पर पंधाना विधायक राम दांगोरे भी मौके पर पहुंच कर थाने के सामने धरने पर बैठ गए।
धरना दे रहे युवकों व ग्रामीणों का आरोप था कि हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं पर भीम आर्मी और सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के दबाव में प्रकरण दर्ज किया है। सांसद प्रतिनिधि गजेंद्र गुर्जर के कहने पर हिंदू संगठन के अनिल चौहान, शेखर बारेला, राजू व हरि शंकर लोधे पर पिपलोद पुलिस ने दर्ज किया गया था। जबकि हमारी शिकायत पर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओ की शिकायत पर केस दर्ज
पिपलोद थाना प्रभारी हरिसिंह रावत ने बताया कि दोनों पक्षों में एक अगस्त को विवाद हो गया था। एक पक्ष थाने पर प्रकरण दर्ज करवाने पहुंचा था। की शिकायत पर चार लोगों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया था। वहीं आज हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं की शिकायत पर सिद्धार्थ तपासे, गजेंद्र गुर्जर, प्रदीप तपासे और मनोज नागोराव के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.