नूंह हिंसा मामले में हरियाणा प्रशासन की सख्त कार्रवाई आज भी जारी है। लगातार दूसरे दिन आज नूंह में अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई जारी रही। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नूंह हिंसा मामले में शुक्रवार तक 102 FIR दर्ज की गई है और 202 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। हालांकि अभी तक नूंह हिंसा मामले में मास्टरमाइंड की पहचान नहीं हो पाई है।
31 जुलाई को भड़की थी हिंसा
हिंसा मामले में 202 लोग गिरफ्तार
नूंह जिला प्रशासन के मुताबिक, हिंसा मामले में अभी तक कुल 202 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 102 एफआईआर दर्ज की गई है। नूंह में इंटरनेट सेवा में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक छूट दी गई, लेकिन बाजारों में सन्नाटा छाया हुआ था।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.