Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
त्योहारी सीजन पर मुंबई में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 30 दिनों तक ड्रोन पर बैन पेशे से टीचर, पिता प्रिंसिपल… कौन हैं विकास यादव की 26 साल छोटी पत्नी हर्षिका यादव? भारत के खजाने में विदेशी पूंजी की बरसात, गोल्ड भंडार में भी हुआ इजाफा; कंगाल पाकिस्तान का ये रहा हाल सिर्फ एक क्लिक में घर बैठे जानें आधार कार्ड असली है या नकली! अपनाएं ये आसान स्टेप्स 7 सितंबर से पितृपक्ष शुरू, पितरों का आशीर्वाद पाने के लिए, ऐसे करें सही विधि से जल अर्पण सेना का वो जवान, जिसने एशिया कप में टीम इंडिया को खून के आंसू रुलाए टैरिफ विवाद के बीच ट्रंप को PM मोदी का पहला जवाब, क्या खत्म हो गई कड़वाहट? ट्रंप नहीं आएंगे तो मोदी भी नहीं जाएंगे, PM का US न जाना किस बात का संकेत? पाकिस्तान को 2012 में एशिया कप जिताने वाला गेंदबाज, जो अचानक गायब हो गया! Fitness Tips: 30 दिन में मिलेगी टोंड बॉडी, ट्रेनर के बताए इन पांच टिप्स को करें फॉलो

बड़े भैया की मौत से लगा ऐसा झटका, सदमे में छोटे भाई ने भी तोड़ा दम… घर से एक साथ उठी दोनों की अर्थियां

1

उत्तर प्रदेश के महोबा में दो भाइयों के प्यार का ऐसा मामला सामने आया, जिसे जानकर आपकी आंखों में भी आंसू आ जाएंगे. महोबा में दो भाइयों के बीच इतना बेइंतहा प्यार था कि जब बड़े भाई की मौत हुई तो छोटे भाई ने सदमे से ही दम तोड़ दिया. ऐसे में एक ही घर से एक साथ दो भाइयों की अर्थियां उठी. दोनों की मौत से उनके घर में कोहराम मच गया. उनके परिजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.

दरअसल, बड़े भाई की मौत बीमारी के चलते हुई थी, लेकिन भाई की मौत की खबर सुनते ही दूसरे भाई की सदमा लगने से मौत हो गई. दोनों भाइयों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया. ये मामला कुलपहाड़ तहसील क्षेत्र के सुंगिरा गांव से सामने आया है, जहां कल्लू कुशवाहा काफी समय से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज ग्वालियर के बाद मेडिकल कॉलेज सैफई में चल रहा था. शुक्रवार शाम को कल्लू की इलाज के दौरान मौत हो गई.

बड़े भाई की मौत का लगा सदमा

कल्लू की मौत की खबर जैसे ही घर पहुंची तो उनके छोटे भाई प्यारे लाल कुशवाहा को गहरा सदमा लगा. प्यारे लाल भाई की मौत को बर्दाश्त नहीं कर पाए और उनकी भी मौत हो गई. इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया और उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया. बताया जा रहा है कि प्यारे लाल अपने भाई कल्लू से बहुत ज्यादा प्यार करते थे. जब से भाई मेडिकल कालेज में भर्ती था. तभी से वह पल-पल की जानकारी लेते रहते थे.

एक साथ उठी दोनों की अर्थियां

शुक्रवार की शाम को जैसे ही प्यारे लाल को कल्लू की मौत की खबर मिली. वह इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर सके और सदमा लगने से उनकी भी मौत हो गई. मृतक भाई के बेटे ने बताया कि चाचा प्यारे लाल के तीन बेटे हैं और दोनों परिवार एक दूसरे के साथ मिलकर रहते थे. खेती कर परिवार का भरण-पोषण चलता था. लोगों ने दोनों की भाइयों की मौत पर कहा कि भाइयों के बीच इतना प्यार कम ही देखने को मिलता है. जब दोनों की एक साथ अर्थियां उठीं तो माहौल गमगीन हो गया.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.