‘द बंगाल फाइल्स’ काफी वक्त से चर्चा में चल रही थी, जो कि 5 सितंबर को काफी विवादों के बीच रिलीज हो गई. विवेक अग्नहोत्री की डायरेक्शन में बनी ये फिल्म साल 1946 के कलकत्ता हत्याकांड पर बनी है. हालांकि, राजनीतिक विवादों के बीच ये फिल्म पश्चिम बंगाल में रिलीज नहीं हुई, लेकिन देशभर के अन्य हिस्सों में फिल्म की स्क्रिनिंग हुई है. लेकिन, मुंबई के एक थिएटर में फिल्म को अचानक से कैंसिल कर दिया गया, जिसके बाद से एक यूजर ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया है.
विवेक अग्निहोत्री की ‘द बंगाल फाइल्स’ रिलीज हो चुकी है, सच्ची घटना पर आधारित ये फिल्म रिलीज से पहले काफी विवादों में घिरी थी. फिल्म को लेकर लोगों में भी काफी एक्साइटमेंट थी, लेकिन हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट सामने आया है, जिसमें एक यूजर ने अचानक से मुंबई के एक थिएटर में शो के कैंसिल होने की वजह से अपना गुस्सा दिखाया है. उसने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें लोग फिल्म की टिकट के लिए काउंटर पर खड़े इंतजार कर रहे हैं.
अचानक शो हुआ कैंसिल
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक नारायण पार्वती परशुराम नाम के यूजर ने मुंबई के कांजुरमार्ग के हुमा मॉल के टिकट काउंटर का एक वीडियो शेयर किया. उन्होंने शो के अचानक कैंसिल होने पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, यहां ”द बंगाल फाइल्स” देखने के लिए बहुत सारे लोग इंतजार कर रहे हैं और कई लोग अभी भी लाइन में खड़े हैं. जिन लोगों ने पहले से टिकट बुक कर लिए थे, उनके शो अचानक कैंसिल कर दिए गए हैं.
‘ये कोलकाता नहीं है’
आगे उस यूजर ने कहा शिवाजी महाराज की भूमि है ये, कोलकाता नहीं है. वहीं दूसरे यूजर ने भी इस तरह से शो के कैंसिल होने पर अपनी बात सामने रखते हुए कहा, हम यहां 9 बजे के शो के लिए आए हैं और इसे रद्द कर दिया गया है। यहां पूरी भीड़ है, सुबह के शो के लिए कम से कम 50 लोग. फिल्म की रिलीज से पहले एक्ट्रेस पल्लवी जोशी ने देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एक खुला पत्र लिखा, जिसमें हस्तक्षेप और अपने संवैधानिक अधिकारों की सुरक्षा की मांग की गई थी.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.