Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
त्योहारी सीजन पर मुंबई में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 30 दिनों तक ड्रोन पर बैन पेशे से टीचर, पिता प्रिंसिपल… कौन हैं विकास यादव की 26 साल छोटी पत्नी हर्षिका यादव? भारत के खजाने में विदेशी पूंजी की बरसात, गोल्ड भंडार में भी हुआ इजाफा; कंगाल पाकिस्तान का ये रहा हाल सिर्फ एक क्लिक में घर बैठे जानें आधार कार्ड असली है या नकली! अपनाएं ये आसान स्टेप्स 7 सितंबर से पितृपक्ष शुरू, पितरों का आशीर्वाद पाने के लिए, ऐसे करें सही विधि से जल अर्पण सेना का वो जवान, जिसने एशिया कप में टीम इंडिया को खून के आंसू रुलाए टैरिफ विवाद के बीच ट्रंप को PM मोदी का पहला जवाब, क्या खत्म हो गई कड़वाहट? ट्रंप नहीं आएंगे तो मोदी भी नहीं जाएंगे, PM का US न जाना किस बात का संकेत? पाकिस्तान को 2012 में एशिया कप जिताने वाला गेंदबाज, जो अचानक गायब हो गया! Fitness Tips: 30 दिन में मिलेगी टोंड बॉडी, ट्रेनर के बताए इन पांच टिप्स को करें फॉलो

फोन रिपेयर पर देने से पहले सोचें, आपकी भी प्राइवेट वीडियो हो सकती है लीक

1

फोन खराब हो जाने या फिर टूट जाने पर लोग फोन को रिपेयरिंग सेंटर पर ठीक करवाने के लिए दे तो देते हैं लेकिन फोन देते वक्त हम लोग कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जो हमारे लिए मुसीबत भी खड़ी कर सकती है. हाल ही में कोलकाता में एक महिला के साथ ऐसी ही एक घटना हुई जिसके बारे में शायद आप जानते भी होंगे, इस महिला का आरोप है कि रिपेयरिंग सेंटर ने कुछ प्राइवेट वीडियो को लीक कर दिया.

जो घटना इस महिला के साथ हुई वो कल आपके साथ भी हो सकती है, इसलिए फोन टूट जाने की स्थिति में रिपेयरिंग सेंटर पर फोन देने से पहले आपको कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत है.

स्मार्टफोन के इन-बिल्ट फीचर का करें इस्तेमाल

फोन को रिपेयरिंग के लिए देने से पहले कुछ जरूरी काम जरूर कर लें जैसे कि आजकल ज्यादातर स्मार्टफोन्स में अनधिकृत (अन-ऑथोराइज्ड) एक्सेस से सुरक्षा के लिए एक काम का फीचर दिया जाता है जो अलग-अलग कंपनी के स्मार्टफोन्स में आपको अलग-अलग नाम से मिल जाएगा. सैमसंग और वनप्लस में ये फीचर ‘Maintenance mode’ नाम से मिलेगा तो वहीं Apple iPhone में ये फीचर आपको Repair state नाम से दिखाई देगा.

इसके अलावा Google Pixel स्मार्टफोन्स में ये फीचर रिपेयर मोड नाम से आपको मिलेगा. इन सभी मोड्स को फोन की सेटिंग में जाकर एक्सेस किया जा सकता है, इस फीचर को ढूंढने के लिए आप फोन की सेटिंग को ओपन कर सर्च बार में फीचर का नाम डालकर भी सर्च कर सकते हैं. ध्यान दें कि ये तरीका आपके तभी काम आएगा जब आपका फोन खराब होने के बाद भी चल रहा हो.

  • बैकअप और रीसेट करें: अगर फोन ऑन है तो क्लाउड या फिर लैपटॉप पर डेटा को सेव करें या फिर फोन को रिपेयर पर देने से पहले फैक्टरी रीसेट जरूर करें
  • सिम और मेमोरी कार्ड निकाल दें: फोन को रिपेयरिंग के लिए देने से पहले इस बात को अच्छे से चेक कर लें कि फोन से सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड को निकाल लिया है या नहीं.
  • सिक्योर फोल्डर का यूज: ज्यादातर स्मार्टफोन्स प्राइवेट फोटो और फाइल्स को लॉक और हाइड करने की सुविधा देता है, आप इस फीचर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.