Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
त्योहारी सीजन पर मुंबई में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 30 दिनों तक ड्रोन पर बैन पेशे से टीचर, पिता प्रिंसिपल… कौन हैं विकास यादव की 26 साल छोटी पत्नी हर्षिका यादव? भारत के खजाने में विदेशी पूंजी की बरसात, गोल्ड भंडार में भी हुआ इजाफा; कंगाल पाकिस्तान का ये रहा हाल सिर्फ एक क्लिक में घर बैठे जानें आधार कार्ड असली है या नकली! अपनाएं ये आसान स्टेप्स 7 सितंबर से पितृपक्ष शुरू, पितरों का आशीर्वाद पाने के लिए, ऐसे करें सही विधि से जल अर्पण सेना का वो जवान, जिसने एशिया कप में टीम इंडिया को खून के आंसू रुलाए टैरिफ विवाद के बीच ट्रंप को PM मोदी का पहला जवाब, क्या खत्म हो गई कड़वाहट? ट्रंप नहीं आएंगे तो मोदी भी नहीं जाएंगे, PM का US न जाना किस बात का संकेत? पाकिस्तान को 2012 में एशिया कप जिताने वाला गेंदबाज, जो अचानक गायब हो गया! Fitness Tips: 30 दिन में मिलेगी टोंड बॉडी, ट्रेनर के बताए इन पांच टिप्स को करें फॉलो

शाहरुख खान की बेटी सुहाना की बढ़ेंगी मुश्किलें? करोड़ों की इस डील को लेकर हो रही जांच

1

शाहरुख खान इस वक्त अपनी फिल्म के साथ ही बच्चों के करियर पर भी फोकस कर रहे हैं. जहां बेटे आर्यन का जल्द डायरेक्शन डेब्यू होगा. वहीं उनकी अपकमिंग फिल्म King से बेटी सुहाना खान भी थिएट्रिकल डेब्यू करने जा रही हैं. इसी बीच करोड़ों की डील को लेकर सुहाना खान की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. कुछ समय पहले ही शाहरुख की लाडली ने अलीबाग में जमीन खरीदी थी. अब खबर आ रही है कि करोड़ों में हुई इस डील के लिए सुहाना खान ने अनुमति नहीं ली थी.

दरअसल सुहाना ने अलीबाग के थाल गांव में जमीन खरीदी थी. चर्चा थी कि करीब 12.91 करोड़ में यह जमीन खरीदी गई है. अब उसी गांव से जानकारी सामने आई है कि जो जमीन सरकार की तरफ से किसानों को खेती के लिए दी गई थी. उसे सुहाना खान ने बिना अनुमति के खरीद लिया है. यानी उन्होंने बिना परमिशन के ही अलीबाग में जमीन खरीदी है.

सुहाना की मुश्किलें क्यों बढ़ रही हैं?

सुहाना खान की यह डील काफी चर्चा में रही थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुहाना खान ने तीन बहनों से जमीन खरीदी थी. जिनका नाम है- अंजलि, रेखा और प्रिया. कहा गया था कि उन्हें मां-बाप से जमीन विरासत में मिली थी. वहीं उन्होंने जमीन खरीदते वक्त 77.46 लाख की स्टैंप ड्यूटी भी दी थी. पर नई जानकारी से पता लगा कि सरकार ने किसानों को वो जमीन खेती के लिए दी थी. और सुहाना ने बिना परमिशन के वो डील की है. इतना ही नहीं, इस मामले की अब जांच चल रही है. वहीं अलीबाग तहसीलदार से एक निष्पक्ष रिपोर्ट मांगी गई है.

इस मामले में रेजिडेंट डिप्टी कलेक्टर संदेश ने आदेश दिया है. साथ ही सुहाना खान ने जो करोड़ों की डील की है, उसकी जल्द ही रिपोर्ट सामने आएगी. दरअसल जमीन खरीदते वक्त जो रजिस्टर्ड डॉक्यूमेंट्स बनाए गए, उसमें सुहाना खान को किसान दिखाया गया था. वहीं जिस नाम पर प्रॉपर्टी रजिस्टर हुई है, वो नाम है- Deja Vu Farm Pvt Ltd. इस कंपनी के डायरेक्टर और कोई नहीं, बल्कि गौरी खान की मां और भाभी हैं. हालांकि, यह उनकी अलीबाग में पहली प्रॉपर्टी थी. इसके बाद उन्होंने एक और इन्वेस्टमेंट किया था. एक्ट्रेस ने एक साल के अंदर दूसरी बार अलीबाग के बीच फ्रंट पर 10 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी भी खरीदी थी.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.