Google ने 2.5 अरब (लगभग 250 करोड़) Gmail यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है. हैकर्स के बढ़ते हमलों को देखते हुए यूजर्स को तुरंत पासवर्ड बदलने और टू स्टेप वेरिफिकेशन ऑन करने की सलाह दी है. हैकर्स द्वारा साइबर अटैक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और आए दिन कई लोग शिकार हो रहे हैं. इन साइबर हमलों के पीछे हैकिंग ग्रुप ShinyHunters का हाथ हो सकता है, पोकेमॉन फ्रैंचाइजी से प्रेरित यह ग्रुप 2020 से सक्रिय है.
SILIVE डॉट कॉम के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट, AT&T, सैंटेंडर और टिकटमास्टर सहित कई हाई प्रोफाइल डेटा ब्रीच के पीछे इस ग्रुप का हाथ बताया जाता है. शाइनीहंटर्स की लोगों को ठगने की पसंदीदा रणनीति फिशिंग है, ये ग्रुप सावधानीपूर्वक तैयार किए गए ईमेल को तैयार करते हैं जिससे यूजर्स फर्जी लॉगिन पेज पर क्लिक करने या सुरक्षा कोड सहित संवेदनशील जानकारी देकर फंस जाते हैं. इस ग्रुप द्वारा चुराया गया ज्यादातर डेटा सार्वनिक रूप से उपलब्ध था, लेकिन गूगल ने चेतावनी दी है कि ये ग्रुप और भी अटैक कर सकता है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.