Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
साध्वी प्राची ने की पुरुष आयोग की मांग, बोलीं- महिलाओं में आ रहे पश्चिम के संस्कार रूह अफजा का तो मैंने नाम ही नहीं लिया, मतलब वो जिहाद कर रहे हैं… वृंदावन में बोले बाबा रामदेव ‘ताबूत में आखिरी कील ठोकनी होगी…’ हिंसा पीड़ितों से मिलने मालदा पहुंचे राज्यपाल सीवी आनंद बोस बीड में महिला वकील की पिटाई, ग्राम प्रधान ने लाठी-डंडों और पाइप से मारा; हो गई बेहोश राम मंदिर में जमीन के नीचे परिक्रमा, बनी 80 मीटर लंबी सुरंग; जानिए कैसे और क्यों है खास बिहार: ख्याली का पुलाव न पकाएं तेजस्वी यादव… महागठबंधन की बैठक पर जीतन राम मांझी ने कसा तंज अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता आज संभव जैन के साथ लेंगी फेरे, 20 अप्रैल को रिसेप्शन दिल्ली की गर्मी से परेशान हुआ तहव्वुर राणा, ये डिमांड कर रहा मुंबई हमले का मास्टरमाइंड बंगाल को दूसरा पाकिस्तान बनाने की साजिश… मुर्शिदाबाद हिंसा पर बोला अयोध्या का संत समाज लड़कियों को फंसाया, नशा कराया, गंदे Video बना विदेशों में बेचा… साहिल और गुलशन का कांड जान हिल जाएंग...

राजस्थान: घर से उठाया, दुष्कर्म किया फिर कुएं में फेंका… रातभर पाइप से लटकी रही महिला, पूर्व पति ने की हैवानियत की हदें पार

4

राजस्थान के बांसवाड़ा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला के साथ उसके पूर्व पति ने पहले दुष्कर्म किया. फिर उसने महिला को एक कुंए में फेंक दिया. इसके बाद अर्धनग्न महिला पूरी रात कुंए में रही. महिला ने कुंए में लगी मोटर का पाइप पकड़ लिया था, जिस वजह से उसकी जान बच गई, लेकिन पूरी रात महिला पानी में ही तड़पती रही.

सुबह के समय कुछ महिलाएं खेत पर काम करने आईं तो उन्हें महिला की आवाज सुनाई दी, जो चिल्ला रही थी. महिलाओं ने महिला की चीखें सुनी और उसके पास गईं. इसके बाद और गांव वालों की मदद से महिला को कुएं से बाहर निकाला गया. महिला बुरी तरह से जख्मी थी, जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई.

पांच साल पहले हुई थी शादी

महिला के बयान के मुताबिक पुलिस ने महिला के पूर्व पति के खिलाफ, अपहरण, हत्या और यौन शोषण का केस दर्ज कर लिया. थानाधिकारी प्रकाश चंद्र मीणा ने मामले को लेकर बताया कि पीड़ित महिला को मौके से अस्पताल ले जाया गया है. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी पांच साल पहले उसके पूर्व पति से हुई थी. दोनों का एक बेटा भी है, लेकिन बाद में वह और उसका पति अलग हो गए थे.

इसके बाद महिला ने नातरा विवाह (कुछ जातियों में पत्नी अपने पति को छोड़ कर किसी अन्य पुरुष के साथ रह सकती है) कर लिया था. तब से वह अपने दूसरे पति के साथ ही रह रही थी, लेकिन गुरुवार की रात को जब महिला का दूसरा पति घर पर नहीं था. तब उसका पहला पति उसके घर आया और उसे जबरदस्ती उठाकर ले गया.

पूरी रात कुएं में तड़पती रही महिला

महिला के पूर्व पति ने पहले उसका यौन शोषण किया. फिर उसे मारने की इरादे से कुएं में फेंक दिया. यही नहीं उसने महिला के ऊपर कुएं में एक बड़ा सा पत्थर भी फेंक कर मारा था. महिला के पूर्व पति को लगा कि महिला मर गई. इसलिए वह मौके से फरार हो गया था. कुएं में फेंका पत्थर महिला के सिर पर लगा था, जिससे उसे काफी चोट लगी. हालांकि महिला ने कुएं में मोटर की पाइप पकड़ ली और पूरी रात कुएं में तड़पती रही. फिर सुबह गांव वालों ने महिला को कुएं से बाहर निकाला.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.