Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
लातों के भूत बातों से नहीं, डंडे से ही मानेंगे…बंगाल हिंसा पर CM योगी का बयान कांग्रेस की महिला विधायक की दबंगई, गाड़ी पर चढ़ीं; BJP नेता का कॉलर पकड़कर पीटा गुजरात के व्यापारी को बिहार बुलाया, नालंदा में 2 दिन कैद रखा; फिर हत्या कर हाईवे के किनारे फेंका SIT बने और ममता सरकार से जवाब मांगा जाए… बंगाल में वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट में या... नोटिस से पटी दीवारें, कोर्ट के समन और बिखरे पड़े बिल… कुछ ऐसी है मेहुल चोकसी के फ्लैट की हालत अंबेडकर जयंती पर कन्या भोज! बुजुर्ग ब्राह्मण ने 101 दलित कन्याओं के धोए पैर, कराया भोजन बिहार: 3831 करोड़ रुपए का पुल, 3 दिन पहले CM ने किया उद्घाटन; अब आ गई दरार… मंत्री को देनी पड़ी सफाई दिल्ली में 55 लाख गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन रद्द… जानिए सरकार ने क्यों लिया ये फैसला गजब! जेब में टिकट के पैसे नहीं, बन गया फर्जी लोको पायटल; RPF ने जब पकड़ा तो… गोल्डन ट्रायंगल से ऑपरेट हो रहा था हाई-टेक साइबर फ्रॉड, ED की चार्जशीट में बड़ा खुलासा

बिहार: तेज प्रताप यादव के कहने पर नाचा सिपाही, अब पुलिस ने लिया ये एक्शन

5

होली के दिन लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव का एक वीडियो वायरल हुआ. होली के दिन उन्होंने वर्दी में खड़े अपने जिस अंगरक्षक सिपाही दीपक को डांस करने के लिए कहा अब उसको पटना पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने हटा दिया है. पुलिस ने इस पर संज्ञान लेते हुए वर्दी में डांस करने वाले पुलिसकर्मी को तेज प्रताप यादव की सुरक्षा से हटा दिया है. साथ ही बॉडीगार्ड को लाइन हाजिर भी कर दिया गया है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय,पटना ने प्रेस रिलीज में कहा, सोशल मीडिया में वायरल विधायक तेज प्रताप यादव के कहने पर बॉडीगार्ड दीपक कुमार के डांस और इनके आम स्थान पर वर्दी में डांस करने की बात संज्ञान में आने पर अंगरक्षक सिपाही दीपक कुमार को लाइन हाजिर कर उनकी जगह पर दूसरे सिपाही को अंगरक्षक में प्रतिनियुक्त करने का आदेश दिया गया है.

होली पर वीडियो हुआ था वायरल

होली के मौके पर आरजेडी के नेता तेज प्रताप यादव ने अपने आवास पर होली के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान वर्दी में खड़े अपने अंगरक्षक दीपक का नाम लेते हुए उन्हें डांस करने के लिए कहा. तेज प्रताप यादव ने गाना गया और अपने गाने पर उन्हें डांस करने के लिए कहा. इसी के साथ उन्हें धमकी दी कि अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें सस्पेंड तक करवा देंगे.

तेज प्रताप ने दी सफाई

इस वीडियो के सामने आने के बाद इस पर विवाद छिड़ गया और बाकी राजनीतिक पार्टियों ने आरजेडी पर हमला करना शुरू कर दिया. इस मामले को लेकर तेज प्रताप ने भी प्रतिक्रिया की थी. उन्होंने कहा था कि होली के पर्व को बीजेपी और आरएसएस ने नफरत का नया रंग दे दिया. पुलिस वाले भाई हो या कोई विरोधी दल के नेता सबसे भाईचारे और उत्साह के साथ बुरा न मानो होली पर्व मनाने पर भी सियासत करना यही इनका धर्म बन चुका है. देश की जनता जल्द इनको सबक सिखाएगी.

बीजेपी ने किया हमला

तेज प्रताप के इस वीडियो को लेकर उन पर सियासी हमले हुए. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा था, जैसा बाप वैसा बेटा. पहले, पिता तत्कालीन मुख्यमंत्री के रूप में कानून को अपने इशारों पर नचाते थे और बिहार को जंगल राज में बदल देते थे. अब बेटा सत्ता से बाहर होने के बावजूद धमकी और दबाव के माध्यम से कानून और कानून के रक्षकों को अपने इशारों पर नचाने की कोशिश करता है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.