Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
शहर में इस काम लगा पूरी तरह बैन, धारा लागू लुटेरों का आतंक, दिनदहाड़े प्रवासी मजदूरों पर की फायरिंग, इलाके में दहशत Punjab में पुलिस व गैंग*स्टरों में Encounter, चली ताबड़तोड़ गोलियां, इलाके में दहशत... शहर में सरेआम चल रहा ये धंधा, प्रशासन पर उठ रहे सवाल डिलीवरी के दौरान मां और बच्चे की मौत, परिजनों ने घेरा अस्पताल, भारी हंगामा पंजाब में क्रिकेट सट्टेबाजों का बोलबाला, पैसों के चक्कर में कहीं Firing तो कहीं .... पंजाब की केन्द्रीय जेल में बड़ी सेंध, सवालों के घेरे में अधिकारी, चैकिंग दौरान बरामद हुए ... सैनिकों पर फायरिंग मामले में बड़ा खुलासा, जान आप भी रह जाएंगे हैरान पंजाब के इस इलाके में माहौल तनावपूर्ण, कार्रवाई करने पहुंची Police पर जानलेवा हमला कांग्रेस का बड़ा Action, इस नेता को AICC के सैक्रेटरी पद से हटाया

भारी मुश्किलों में फंसे पंजाबी, दफ्तरों में कामकाज हुआ ठप्प

7

जालंधर सहित पंजाब भर के लोग आज बड़ी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। दरअसल, तहसीलदार की गिरफ्तारी के चलते पंजाब भर में रेवेन्यू अधिकारियों ने हड़ताल का ऐलान किया, जिसके चलते आज सुबह से सभी दफ्तरों में कामकाज ठप्प है। गौरतलब है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाई मुहिम के तहत कुछ दिन पहले तहसीलदार को विजिलेंस ने गिरफ्तार किया था, जिसके चलते पंजाब भर के रेवेन्यू अधिकारियों ने हड़ताल का ऐलान किया।

ऐसे में तहसीलों में कामकाज ठप्प होने पर लोगों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि कई लोगों ने विदेश जाना और कईयों को और जरूरी काम है। परेशान हो रहे लोगों का कहना है कि वह कई बार नंबर लगवा चुके है, लेकिन उनका काम नहीं हो रहा है। एक व्यक्ति ने कहा कि वह रजिस्ट्री करवाने जब तहसील पहुंचे तो उन्हें पता चला कि अधिकारी हड़ताल पर हैं, जबकि इसकी अप्वाइंमेंट पहले ही ली हुई थी। जिन रिश्तेदारों ने ये जमीन खरीदी है उनकी आज अमेरिका की फ्लाइट है। ऐसे उन्हें बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पीड़ित व्यक्ति ने कहा कि पैसे देने के बावजूद उनका काम नहीं हो रहा है। अगर सरकार काम करती है तो अधिकारी हड़तालों पर चले जाते हैं, जिससे आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आज बारिश के बीच भारी संख्या में लोग तहसीलों में काम करवाने पहुंचे लेकिन उन्हें निराश होकर वापस लौटना पड़ा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.