Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
मंदिर में शिल्पा शेट्टी के फोटो खिंचवाने पर बवाल, सेवादार और एक अधिकारी को नोटिस बाढ़ प्रभावित किसानों के खाते में ₹101 करोड़ जारी… दिवाली पर CM नीतीश कुमार की बड़ी सौगात एनसीआर में मेथ लैब का भंडाफोड़, तिहाड़ जेल वार्डन, मैक्सिकन नागरिक सहित 5 गिरफ्तार दिल्ली में आयुष्मान से बेहतर फरिश्ता, बम से उड़ाने की धमकी पर केंद्र चुप क्यों… AAP का BJP पर हमला गाजीपुर: 65 साल के बुजुर्ग ने लगाई जीत की झड़ी, सेना के पूर्व कैप्टन ने जमाया 9 मेडल पर कब्जा हिजबुल्लाह का नया चीफ बना नईम कासिम, नसरल्लाह की लेगा जगह, दोनों कर चुके हैं साथ काम चमड़े के बैग पर ट्रोल हो रही थीं जया किशोरी, अब खुद दिया ये जवाब जेपीसी की बैठक में क्या हुआ था, जिसके बाद हुई झड़प…कल्याण बनर्जी ने बताई पूरी घटना यूपी उपचुनाव: साइलेंट प्लेयर की भूमिका में कांग्रेस, सपा के लिए सियासी नफा या फिर नुकसान राजस्थान: पुलिया से टकराई बस, 11 लोगों की मौत, 20 से अधिक लोग घायल

नोएडा: सेक्टर-71 के पार्क में छठ पूजा… तालाब खोदने का विरोध, अथॉरिटी की अनुमति पर उठे सवाल

6

नोएडा, सेक्टर-71 में स्थानीय निवासियों में इस बार छठ पूजा के आयोजन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. शिवशक्ति अपार्टमेंट (EWS) स्थित बच्चों के पार्क में तालाब बनाने और छठ पूजा की अनुमति दिए जाने के बाद स्थानीय लोग इस फैसले पर कड़ी आपत्ति जता रहे हैं. यहां से महज 200 मीटर की दूरी पर नोएडा अथॉरिटी द्वारा पिछले 22 वर्षों से छठ घाट का निर्माण किया जा रहा है, और वहीं इस आयोजन को हर साल किया भी जाता है, जहां श्री सहयोग छठ पूजा समिति (रजिस्टर्ड) हर साल छठ का आयोजन करती है.

स्थानीय लोगों का आरोप है कि कुछ लोगों ने गुट बनाकर अपनी राजनीति चमकाने के लिए शिवशक्ति छठ पूजा समिति के नाम एक समिति बनाई जो रजिस्टर्ड भी नहीं है. वह बच्चों के खेलने वाले पार्क में गड्ढा कर तालाब बनाने पर उतारू है. आरोप है कि इन लोगों ने कथित तौर पर हार्टिकल्चर डिपार्टमेंट से बच्चों के पार्क में पूजा आयोजन के लिए विभाग को धोखे में रखकर अनुमति प्राप्त कर ली है.

पार्क में तालाब बनाए जाने का विरोध

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पार्क बच्चों के खेलने, महिलाओं के घूमने, और बुजुर्गों के आराम के लिए बनाया गया है. तालाब बनाकर यहां छठ पूजा करने से बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा को खतरा हो सकता है. इस पार्क में बच्चों के झूले लगे हैं, और नियमित तौर पर महिला एवं बुजुर्ग लोग इसका इस्तेमाल करते हैं. पार्क में खुदाई से झूले एवं अन्य संरचनाओं को नुकसान हो सकता है, साथ ही पानी का तालाब बन जाने से छोटे बच्चों की सुरक्षा चिंताएं भी बढ़ जाती हैं.

लोगों ने की अनुमति को रद्द करने की अपील

स्थानीय निवासियों ने नोएडा अथॉरिटी और हार्टिकल्चर डिपार्टमेंट से इस अनुमति को रद्द करने की अपील की है. उनका कहना है कि यदि 200 मीटर की दूरी पर पहले से ही एक छठ घाट उपलब्ध है, तो ऐसे में एक छोटे से बच्चों के पार्क में तालाब बनाने की कोई जरूरत नहीं है. सेक्टर-71 में स्थित इस छठ घाट पर हर साल समाज के सभी लोग मिल-जुल कर छठ पूजा का आयोजन करते आए हैं. ऐसे में एक नए बैनर के अंतर्गत बच्चों के पार्क में तालाब बना कर पूजा करना स्थानीय लोगों को अनुचित लग रहा है.

गलत जानकारी देकर कराई पार्क की बुकिंग

लोगों का कहना है कि अगर किसी गुट को छठ पूजा करनी है, तो वे पहले से बने छठ घाट पर आकर इसे मना सकते हैं, जहां समाज के सभी लोग वर्षों से एक साथ पूजा करते आए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि शिवशक्ति छठ पूजा समिति ने हार्टिकल्चर विभाग से गलत जानकारी देकर पार्क की बुकिंग करा ली है, बिना जांच किए ही ऐसी अनुमति दे कर हार्टिकल्चर विभाग ने एक नए विवाद को जन्म दे दिया है. लोगों का कहना है कि बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए और इस विवाद को बढ़ने से रोकने के लिए अनुमति को तत्काल रद्द किया जाना चाहिए. स्थानीय निवासियों ने अपील की है कि पार्क में बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए नोएडा अथॉरिटी तुरंत हस्तक्षेप करे और इस विवाद का तुरंत ही पटाक्षेप करे.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.