सीहोर।मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में गुरुवार को बड़ा हादसा हुआ है, इंदौर से सीधी जा रही बस बेकाबू होकर आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई, इस हदासे में एक की मौत हो गई और 8 यात्री घायल हो गए हैं। एक यात्री की गंभीर हालात को देखते हुए उसे भोपाल रवाना किया गया है,इंदौर से चलकर सीधी के लिए जाने वाली पक्षीराज ट्रेवल्स की बस सीहोर के नजदीक इंदौर – भोपाल हाइवे पर आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई, हदासे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई।
घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया जहां घायलों का इलाज जारी है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने बताया है कि यात्री बस और ट्रक की टक्कर की सूचना पुलिस को मिली थी पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर रवाना हो गई है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.