Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
मंदिर में शिल्पा शेट्टी के फोटो खिंचवाने पर बवाल, सेवादार और एक अधिकारी को नोटिस बाढ़ प्रभावित किसानों के खाते में ₹101 करोड़ जारी… दिवाली पर CM नीतीश कुमार की बड़ी सौगात एनसीआर में मेथ लैब का भंडाफोड़, तिहाड़ जेल वार्डन, मैक्सिकन नागरिक सहित 5 गिरफ्तार दिल्ली में आयुष्मान से बेहतर फरिश्ता, बम से उड़ाने की धमकी पर केंद्र चुप क्यों… AAP का BJP पर हमला गाजीपुर: 65 साल के बुजुर्ग ने लगाई जीत की झड़ी, सेना के पूर्व कैप्टन ने जमाया 9 मेडल पर कब्जा हिजबुल्लाह का नया चीफ बना नईम कासिम, नसरल्लाह की लेगा जगह, दोनों कर चुके हैं साथ काम चमड़े के बैग पर ट्रोल हो रही थीं जया किशोरी, अब खुद दिया ये जवाब जेपीसी की बैठक में क्या हुआ था, जिसके बाद हुई झड़प…कल्याण बनर्जी ने बताई पूरी घटना यूपी उपचुनाव: साइलेंट प्लेयर की भूमिका में कांग्रेस, सपा के लिए सियासी नफा या फिर नुकसान राजस्थान: पुलिया से टकराई बस, 11 लोगों की मौत, 20 से अधिक लोग घायल

महाराष्ट्र चुनाव: अजित पवार बारामती से लड़ेंगे चुनाव, NCP ने जारी की 38 उम्मीदवारों की सूची

6

महाराष्ट्र चुनाव के लिए एनसीपी अजित पवार गुट की पहली सूची घोषित हो गई है. पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में 38 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. उपमुख्यमंत्री और पार्टी प्रमुख अजित पवार बारामती से, छगन भुजबल येओला से, दिलीप वाल्से पाटिल अम्बेगांव से चुनाव लड़ेंगे. हालांकि अजिर पवार कह चुके थे कि उन्हें बारामती से लड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं है, लेकिन लिस्ट में साफ हो गया है कि वे अपना भाग्य बारामती सीट से ही आजमाएंगे.

वहीं, संयुक्त एनसीपी में जितेंद्र आह्वाड कलवा मुंब्रा से लड़ते रहे हैं, लेकिन उनके सामने अब एनसीपी ने नजीब मुल्ला को टिकट दिया है. इससे मुस्लिम वोट बंटने की संभावना बढ़ गई है. दरअसलस, इस सीट पर मुस्लिम वोटर बहुतायत में हैं. ऐसे में जितेंद्र आह्वाड के लिए मुश्किल होनी तय है. जितेंद्र शरद पवार गुट के नेता हैं.

एनसीपी की इस लिस्ट में सिटिंग विधायक नवाब मलिक का नाम नहीं है. उनकी बेटी को उनकी जगह चुनाव लड़ाने की तैयारी थी. उनका नॉमिनेशन को लेकर NCP ने तारीख भी तय कर दी थी, लेकिन बाद में वापस ले ली गई और अब लिस्ट में ही उनका नाम नहीं है, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी मलिक परिवार को किनारे कर सकती है.

सिटिंग विधायकों को मिला टिकट

अजित पवार, दिलीप वालसे पाटिल, धनंजय मुंडे, नरहरी झिरवाल, अदिति तटकरे, हसन मुशरिफ सहित अनिल पाटिल ज्यादातर नाम उन्हीं के है जो सिटिंग विधायक हैं. उनकी ही सीट पर उन्हें टिकट दिया गया है. अजित पवार के बेटे पार्थ को पहले बारामती सीट से लड़ाने की तैयारी थी, लेकिन अजित खुद अपनी सीट पर लड़ रहे हैं और पार्थ पवार के नाम को किसी सीट पर घोषित नहीं किया गया है.

छगन भुजबल येवला सीट से ही लड़ते रहे हैं, लेकिन मराठा आंदोलन के दौरान टारगेट पर आने के बाद उनके लिए ये सीट कितनी चुनौती पेश करेगी ये भी देखना होगा क्योंकि ओबीसी से आरक्षण मराठा को दिए जाने का भुजबल विरोध कर रहे थे.

कांग्रेस के दो बागी नेताओं को टिकट

अजित पवार ने कांग्रेस के 2 बागियों को को टिकट दिया है. अमरावती से कांग्रेस की सिटिंग विधायक सुलभा खोडके के अजित पवार की पार्टी एनसीपी में शामिल होने के बाद कयास लग रहे थे उन्हें एक बार फिर टिकट मिल सकता है और आखिर में अजित पवार ने उन्हें टिकट देकर पार्टी का अमरावती से उम्मीदवार बनाया है. वहीं, कांग्रेस के पूर्व विधायक हीरामन खोंसकर हाल ही में NCP अजित गुट में शामिल हुए थे उन्हें भी अजित पवार ने नाशिक के इगतपुरी सीट से टिकट दिया है.

NCP उम्मीदवारों की लिस्ट

  • बारामती से अजित पवार
  • येवला से छगन भुजबल
  • आंबेगाव से दिलीप वलसे पाटील
  • कागल से हसन मुश्रीफ
  • परली से धनंजय मुंडे
  • दिंडोरी से नरहरी झिरवाल
  • अहेरी से धर्मराव बाबा आत्राम
  • श्रीवर्धन से आदिती तटकरे
  • अमलनेर से अनिल भाईदास पाटील
  • उदगीर से संजय बनसोडे
  • अर्जुनी मोरगाव से राजकुमार बडोले
  • माजलगाव से प्रकाश दादा सोलंके
  • वाई से मकरंद पाटील
  • सिन्नर से माणिकराव कोकाटे
  • छेड आलंदी से दिलीप मोहिते
  • अहमदनगर शहर से संग्राम जगताप
  • इंदापूर से दत्तात्रय भरणे
  • अहमदपूर से बाबासाहेब पाटील
  • शहापूर से दौलत दरोडा
  • पिंपरी से अण्णा बनसोडे
  • कलवण से नितीन पवार
  • कोपरगाव से आशुतोष काले
  • अकोले से किरण लहामटे
  • बसमत से चंद्रकांत उर्फ राजू नवघरे
  • चिपलूण से शेखर निकम
  • मावल से सुनील शेलके
  • जुन्नर से अतुल बेनके
  • मोहोल से यशवंत विठ्ठल माने
  • हडपसर से चेतन तुपे
  • देवलाली से सरोज आहिरे
  • चंदगड से राजेश पाटील
  • इगतपुरी से हिरामण खोसकर
  • तुमसर से राजू कारेमोरे
  • पुसद से इंद्रानील नाईक
  • अमरावती शहर से सुलभा खोडके
  • नवापूर से भरत गावित
  • पाथरी से निर्मला उत्तमराव विटेकर
  • मुंब्रा कलवा से नजीब मुल्ला

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.