भोपाल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां के रिवेयरा टाउन फेज-2 में रहने वाली महिला अपनी बेटी के साथ मनाली घूमने गई. जब वह वापस आई तो उनके घर कांड हो गया. घर में रखे लाखों रुपयों को गायब देख वह दंग रह गई. उसने घर की नौकरानी पर रकम चोरी करने का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि घर में चोरी करने में नौकरानी का पति और उसकी बहन ने भी साथ दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि उसके घर में दूसरा मकान बनवाने के लिए रकम रखी हुई थी. इसकी खबर नौकरनी को थी. वह उसके भरोसे पर अपने घर की चाबी उसे देकर गई गई थी. वह वापस आई तो सब कुछ सही सलामत मिला. लेकिन महिला ने जब अलमारी में रखे अपने ब्रीफकेस में रखी रकम देखी तो वह गायब मिली. महिला का आरोप है कि उसकी नौकरनी ने रुपये चुराए हैं.
मनाली घूमने गई मां-बेटी
भोपाल के रिवेयरा टाउन फेज-2 निवासी सविता दीवान ने पुलिस को बताया कि उसके पति आरडी शर्मा बाहर रहते हैं. वह अपनी बेटी के साथ घर में रहती है. काम करने के लिए उनके घर नौकरानी तनु आती है. 11 अक्टूबर को वह अपनी बेटी रक्षिता के साथ मनाली घूमने के लिए गई थी. घर की चाबी वह अपनी नौकरानी तनु को देकर गई थी. 17 अक्टूबर को वह मनाली से वापस लौटी. घर में सब कुछ ठीक ठाक मिला. उन्होंने बताया कि नर्मदापुरम में उनका एक मकान बन रहा है. उसके लिए घर में रकम रखी हुई थी.
ब्रीफकेस में रखी रकम मिली गायब
तीन दिन बाद 20 अक्टूबर को उन्हें मकान के लिए रकम की जरूरत पड़ी. उसने जब घर की अलमारी में रखे ब्रीफकेस को खोला तो उसके होश उड़ गए. ब्रीफकेस में रखे लाखों रुपये गायब थे. उसमें केवल 1 लाख 50 हजार रुपये बाकी बचे थे. उसमें कितनी नकदी थी ये सविता को मालूम नहीं है. उसने कहा कि वह इसकी जानकारी अपने पति से पूछकर बताएगी. महिला का आरोप है कि जब वह वापस आई थी तो घर में किसी तरह की टूट-फूट नहीं थी. दरवाजा भी सही सलामत हालात में था. उसके घर की चाबी नौकरानी के पास थी. आरोप है कि उसने अपने पति और बहन की मदद से चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने मामले की एफआईआर दर्ज की है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.