अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवगवा के जोगीटोला गांव में पिपरिया जलाशय की नहर में मछली पकड़ने गए दो युवकों की शुक्रवार की रात को डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान 25 वर्षीय तुलसी केवट और 28 वर्षीय कृष्णपाल सिंह के रूप में हुई है। ग्रामीणों द्वारा देर रात तक युवकों के नहीं लौटने पर संदेह जताए जाने के बाद कोतमा पुलिस को सूचित किया गया।
सूचना मिलने पर अनूपपुर जिला मुख्यालय से रेस्क्यू दल को घटनास्थल पर भेजा गया। शनिवार की सुबह रेस्क्यू दल ने गहरे पानी में कई घंटों की खोजबीन के बाद दोनों युवकों के शव बरामद किए। रेस्क्यू कार्य में नायक मुन्नालाल, सैनिक अनुज कुमार और अन्य पुलिसकर्मियों ने सक्रिय भूमिका निभाई। शवों को कोतमा पुलिस के हवाले कर दिया गया, जहां पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई। इस दुखद घटना पर स्थानीय समुदाय और पुलिस प्रशासन ने रेस्क्यू कार्य में सहयोग प्रदान किया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.