जावद : नीमच एसपी अंकित जायसवाल ने अवैध मादक पदार्थों की धर पकड़ का अभियान पूरे नीमच जिले में चलाया हुआ है। इसी क्रम में जावद पुलिस ने तस्करों के मनसूबे नाकाम करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा पकड़ने में सफलता हासिल की है।
जावद थाना प्रभारी जीतेन्द्र वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति तस्करी करके पिकअप वाहन से अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा लेकर जावी, लासूर,नेवड, पालरा खेड़ा, महेश पुरिया, मोरका, कुंडला खोर होते हुए राजस्थान की औऱ जाने वाला है। इस सूचना पर पुलिस ने सुवाखेड़ा कुंडला रोड कुण्डलगढ़ बालाजी के पास नाकाबन्दी की और महिंद्रा पिकअप वाहन आर जे 45. ज़ीवी. 0445 को रोका औऱ वाहन की तलाशी ली तो उसमें 860 किलोग्राम अवैध डोडा चुरा भरा हुआ था। इस पर वाहन चालक आरोपी चेनाराम पिता मेहराराम जाट उम्र 25 साल निवासी पातो की वासनी थाना बावड़ी खेड़पा जिला जोधपुर को गिरफ्तार किया और उसके साथी फरार तस्कर राहुल पिता सूरज मल बंजारा रंडी लासूर थाना जावद के विरुद्ध एन. डी. पी. एस. की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है और आगे की जांच पुलिस कर रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.