Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
मंदिर में शिल्पा शेट्टी के फोटो खिंचवाने पर बवाल, सेवादार और एक अधिकारी को नोटिस बाढ़ प्रभावित किसानों के खाते में ₹101 करोड़ जारी… दिवाली पर CM नीतीश कुमार की बड़ी सौगात एनसीआर में मेथ लैब का भंडाफोड़, तिहाड़ जेल वार्डन, मैक्सिकन नागरिक सहित 5 गिरफ्तार दिल्ली में आयुष्मान से बेहतर फरिश्ता, बम से उड़ाने की धमकी पर केंद्र चुप क्यों… AAP का BJP पर हमला गाजीपुर: 65 साल के बुजुर्ग ने लगाई जीत की झड़ी, सेना के पूर्व कैप्टन ने जमाया 9 मेडल पर कब्जा हिजबुल्लाह का नया चीफ बना नईम कासिम, नसरल्लाह की लेगा जगह, दोनों कर चुके हैं साथ काम चमड़े के बैग पर ट्रोल हो रही थीं जया किशोरी, अब खुद दिया ये जवाब जेपीसी की बैठक में क्या हुआ था, जिसके बाद हुई झड़प…कल्याण बनर्जी ने बताई पूरी घटना यूपी उपचुनाव: साइलेंट प्लेयर की भूमिका में कांग्रेस, सपा के लिए सियासी नफा या फिर नुकसान राजस्थान: पुलिया से टकराई बस, 11 लोगों की मौत, 20 से अधिक लोग घायल

किसी भी समुदाय के खिलाफ पोस्ट, लाइक या शेयर करने पर होगा एक्शन… ग्वालियर में IND vs BAN T20 मैच से पहले फरमान जारी

4

भारत और बांग्लादेश के बीच T20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में खेला जाने वाला है. 6 अक्टूबर को यह मैच खेला जाएगा. दोनों ही टीम ग्वालियर पहुंच चुकी हैं. लेकिन यहां बांग्लादेश की टीम के खिलाफ हिंदू महासभा के नेता और सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया. बढ़ते विवाद को देखते हुए पुलिस ने नेता और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की है. अब कलेक्टर रुचिका चौहान ने भी इसे लेकर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है.

कलेक्टर रुचिका चौहान द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, सोशल मीडिया पर किसी भी जाति समुदाय के खिलाफ पोस्ट करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. अगर पोस्ट को किसी ने लाइक और शेयर भी किया तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी. किसी भी प्रकार का धरना प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा. 11 हिंदूवादी संगठन इस मैच का विरोध कर रहे हैं.

बुधवार को हिंदू महासभा कार्यालय से महाराज बाड़े तक हिंदू महासभा के कार्यकर्ता और नेताओं ने हाथ में काले झंडे लेकर रैली निकाली और बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन किया इस दौरान और वापस जाने के नारे भी लगाए गए. पुलिस को जब इस मामले की जानकारी मिली तो वह मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया गया. इस मामले में मैच का विरोध करने वाले हिंदू महासभा के नेता और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया गया.

पहले ही दे दी थी चेतावनी

जानकारी के मुताबिक, हिंदू महासभा ने पहले ही चेतावनी दी थी कि बांग्लादेश की टीम आएगी तो वह इसका विरोध करेंगे. हालांकि पुलिस और प्रशासन ने भी उनकी चेतावनी पर कड़ी निगरानी रखी थी. इसके बावजूद हिंदू महासभा के दर्जनों कार्यकर्ता सड़क पर झंडा लेकर उतर गए और उन्होंने ‘बांग्लादेश वापस जाओ’ के नारे भी लगाए. टीम के आने से पहले अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने आज ग्वालियर में दौलतगंज लस्कर से काले झंडे लेकर रैली निकाली.

स्टेडियम की पिच खोदने का इरादा था

प्रदर्शन करते हुए हिंदू महासभा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की ओर रवाना हुए. हिंदू महासभा स्टेडियम की पिच को खोदना चाहती थी. लेकिन, लेकिन महाराज बाड़े पर पहुंचते ही पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया. बाद में शांति भंग करने को लेकर पुलिस ने हिंदू महासभा के सभी नेता और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.