सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में आने वाले लखनादौन थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 44 के पास सोमवार को एक चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक सिवनी से जबलपुर की तरफ जा रहा था और अचानक मड़ई घाटी पर ट्रक में आग लग गई, ड्राइवर ने ट्रक को रास्ते में खड़ा कर कूदकर अपनी जान बचाई तत्काल मौके पर मौजूद लोगों ने लखनादौन थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी सूचना पर लखनादौन थाना पुलिस फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंची।
यहां आग पर आग पर काबू पाया गया। आग किन कारणों के चलते लगी है इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है। लखनादौन थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सूचना प्राप्त हुई थी की मड़ई के पास एक ट्रक में आग लगी है। मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। पता लगाया जा रहा है कि आग किन कारण के चलते लगी थी आपको बता दें कि घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.