आरजी मेडिकल कॉलेज में भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष घिरता जा रहा है. कोलकाता रेप केस के साथ-साथ आरजी कर में वित्तीय अनियमितता के मामले की ईडी और सीबीआई जांच कर रही है. जांच के दौरान प्रवर्तन निदेशालय को संदीप घोष के साली के घर से परीक्षाओं की बड़ी संख्या में आंसर सीट की कॉपी मिली हैं.
बता दें कि आरजी कर ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर के मामले में पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है. वहीं आरजी कर में भ्रष्टाचार के मामले की ईडी के साथ-साथ सीबीआई भी जांच कर रही है.
सूत्रों के मुताबिक, संदीप घोष की साली के घर से करीब 200 पेज की उत्तर पुस्तिकाएं बरामद की गई हैं. ईडी ने पहले ही जांच शुरू कर दी है कि क्या इन उत्तर पुस्तिकाओं की प्रतियों के साथ वित्तीय लेनदेन हुआ था? सूत्रों ने दावा किया कि ईडी ने बड़ी संख्या में टेंडर प्रतियां, दस्तावेज, संपत्ति के दस्तावेज भी बरामद किए हैं.
संदीप घोष को सीबीआई ने किया है अरेस्ट
आरजी कर में भ्रष्टाचार मामले में पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को सीबीआई पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. संदीप घो की गिरफ्तारी के बाद एक के बाद एक जानकारी केंद्रीय जांचकर्ताओं के हाथ लग रही है. भ्रष्टाचार के इस मामले में सिर्फ संदीप घोष ही नहीं उनके कई रिश्तेदार जांचकर्ताओं की जांच के दायरे में हैं. जांचकर्ता कई बार संदीप घो के घर, ससुराल, साली के घर गये है.
ईडी ने संदीप घोष की पत्नी संगीता घोष और साली अर्पिता बेरा से करीब 6 घंटे तक पूछताछ की. इससे पहले करीब 10 घंटे तक साली के घर की तलाशी ली थी. बरामद दस्तावेजों को लेकर साली को एजेंसी के अधिकारियों के सवालों का सामना करना पड़ा. संदीप घोष की साली का घर एयरपोर्ट से सटे इलाके में है. ईडी को रेड के दौरान वहां से बड़ी संख्या में उत्तर पुस्तिकाएं मिली हैं.
भ्रष्टाचार में लिप्त है संदीप घोष का पूरा परिवार
इससे पहले साली के घर जहां संदीप की सास रहती है, वहां से एक काला ट्रॉली बैग बरामद हुआ था. संदीप घोष की साली भी ईएसआई अस्पताल के प्रसूति विभाग में डॉक्टर हैं. इसके अलावा संदीप घोष की साली के पति एसएसकेएम में डॉक्टर हैं.
इस संदर्भ में डॉ. सुबर्णा गोस्वामी ने कहा, ”कितना बड़ा फर्जीवाड़ा है, भ्रष्टाचार है, सब एक-एक करके सामने आ रहा है. संदीप घोष अकेले नहीं हैं, पूरा परिवार शामिल है. शुरू से ही यह एक सिंडिकेट चल रहा है. इस सिंडिकेट में संदीप घोष को पूरा परिवार और अस्पताल का एक बड़ा वर्ग शामिल है.”
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.