भोपाल। शहर में विद्युत सबसिडी का लाभ ले रहे अपात्र उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की जाएगी।साथ ही बड़े आवासीय परिसर में लिए गए अनेक कनेक्शन को एक किया जाएगा। इसके लिए मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने उपभोक्ताओं की जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है।
कंपनी ने बताया कि राज्य शासन के परिपत्र और विद्युत प्रदाय संहिता की धारा 4.18 के प्रविधानों के विपरीत लाभ ले रहे कनेक्शनधारियों को चिह्नित किया जा रहा है। कंपनी के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल ने बताया कि अपात्र उपभोक्ता सबसिडी के लाभ के बारे में और एक से अधिक कनेक्शन की जानकारी देकर कार्रवाई से बच सकते हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.