Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
मंदिर में शिल्पा शेट्टी के फोटो खिंचवाने पर बवाल, सेवादार और एक अधिकारी को नोटिस बाढ़ प्रभावित किसानों के खाते में ₹101 करोड़ जारी… दिवाली पर CM नीतीश कुमार की बड़ी सौगात एनसीआर में मेथ लैब का भंडाफोड़, तिहाड़ जेल वार्डन, मैक्सिकन नागरिक सहित 5 गिरफ्तार दिल्ली में आयुष्मान से बेहतर फरिश्ता, बम से उड़ाने की धमकी पर केंद्र चुप क्यों… AAP का BJP पर हमला गाजीपुर: 65 साल के बुजुर्ग ने लगाई जीत की झड़ी, सेना के पूर्व कैप्टन ने जमाया 9 मेडल पर कब्जा हिजबुल्लाह का नया चीफ बना नईम कासिम, नसरल्लाह की लेगा जगह, दोनों कर चुके हैं साथ काम चमड़े के बैग पर ट्रोल हो रही थीं जया किशोरी, अब खुद दिया ये जवाब जेपीसी की बैठक में क्या हुआ था, जिसके बाद हुई झड़प…कल्याण बनर्जी ने बताई पूरी घटना यूपी उपचुनाव: साइलेंट प्लेयर की भूमिका में कांग्रेस, सपा के लिए सियासी नफा या फिर नुकसान राजस्थान: पुलिया से टकराई बस, 11 लोगों की मौत, 20 से अधिक लोग घायल

सुमित अंतिल को सारा पैसा लगाना पड़ा, तब पहुंचे इस जगह, नीरज चोपड़ा से हुई थी मुलाकात और बदल गई जिंदगी

6

सुमित अंतिल और नीरज चोपड़ा. दोनों हरियाणा से हैं. दोनों के घर के बीच 50 किलोमीटर का फासला है. फिर भी सुमित को नीरज से मिलने के लिए अपना सारा पैसा लगाना पड़ा. बात 2018 की है. भारतीय जैवलिन के इन दो सबसे बड़े सितारों पहली मुलाकात में फिनलैंड में हुई थी. एक इवेंट के लिए नीरज और समित दोनों वहां पहुंचे थे. सुमित को उस टूर पर जाने के लिए अपना सारा पैसा खर्च करना पड़ा था. लेकिन, उस टोटल इन्वेस्टमेंट का सबसे बड़ा फायदा ये हुआ कि सुमित अंतिल की वहां से जिंदगी बदल गई.

नीरज चोपड़ा और सुमित अंतिल की पहली मुलाकात

अब सवाल है कि उस मुलाकात में ऐसा क्या हुआ, जिससे सुमित अंतिल की जिंदगी बदल गई? तो इसके पीछे रहे नीरज चोपड़ा के कही वो बातें जिसे सुमित अंतिल ने अपने जीवन का मूल मंत्र बना लिया. सुमित अंतिल ने उस पहली मुलाकात के बारे में बताया कि आज के मुकाबले वो उस दौरान कुछ भी नहीं थे. वो पहचान बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे. फिर भी नीरज चोपड़ा बहुत अच्छे से मिले. उन्होंने मुझसे अच्छे से बात की थी. उन्होंने बताया कि मैं कितना मजबूत हूं. मैं चाहूं तो इस खेल से काफी कुछ हासिल कर सकता हूं.

नीरज का कौन सा अंदाज, सुमित अंतिल को है पसंद

सुमित के मुताबिक, उस मुलाकात के बाद नीरज चोपड़ा से फिर उनका हर इवेंट में मिलना-जुलना होने लगा. दोनों चूंकि हरियाणा से ही थे, इसलिए ज्यादातर बातें हरियाणवी में ही होतीं. इतना कुछ हासिल कर लेने के बाद भी नीरज चोपड़ा पर लोकप्रियता का थोड़ा भी नशा नहीं है. वो वैसे ही हैं जैसे पहले थे. फिर क्यों ना वो भारतीय जैवलिन के सुपरस्टार बन चुके हों. सबके साथ विनम्रता से पेश आने का उनका अंदाज ही हमें भी बेहतर बनने की प्रेरणा देता है.

नीरज हों या सुमित… आज दोनों चैंपियन हैं

सुमित और नीरज की जब पहली मुलाकात हुई थी तब ना तो सुमित के पास पैरालंपिक का गोल्ड था और ना ही नीरज के पास ओलंपिक का. लेकिन, अब इन दोनों के नाम वो कामयाबी है, जिस पर आज पूरे भारत को नाज है. आज सिर्फ नीरज चोपड़ा ही नहीं सुमित अंतिल भी देश में जैवलिन के स्टार हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.