भोपाल। मध्य प्रदेश की डॉ मोहन यादव सरकार लगातार प्रशासनिक सर्जरी कर रही है। मंगलवार की देर रात को 9 IAS अफसरों के ट्रांसफर आर्डर जारी कर दिए गए हैं। लंबे समय से मध्य प्रदेश में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की भूमिका निभा रहे अनुपम राजन की राज्य सरकार में वापसी हो गई है। अनुपम राजन को उच्च शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। आपको बता दें की अनुपम राजन 1993 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।
सुखवीर सिंह को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है। सिबी चक्रवर्ती को मेट्रो प्रोजेक्ट से हटा दिया गया है। 20 अगस्त की रात को सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी कर दिया है। कई जिलों के आयुक्त को भी बदल दिया गया है, इस के साथ ही कई अफसरों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
जानिए किस अधिकारी कौन सी जिम्मेदारी दी गई है…
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.