रतलाम: मध्य प्रदेश में एक कांस्टेबल को ड्यूटी के दौरान कोचिंग सेंटर का प्रचार करना भारी पड़ गया। कांस्टेबल ने रील बनाकर पोस्ट की जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और देखते ही देखते कई सवाल भी उठने लगे। ऐसे में पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा ने कांस्टेबल अनीता रावत मीणा को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि सोशल मीडिया पर पोस्ट वीडियो सामने आने के बाद नामली थाने में पदस्थ महिला आरक्षक अनीता रावत मीणा को निलंबित कर दिया है।
दरअसल, सोशल मीडिया “एक्स” पर एमपी युवा शक्ति के नाम से बने अकाउंट पर वीडियो वायरल हो रहा था। इसमें एक अन्य छात्रा ड्यूटी पर तैनात महिला आरक्षक अनीता रावत मीणा से बात करती है। जिसमें महिला आरक्षक इंदौर की प्राइवेट कोचिंग के बारे में प्रचार करती दर्शाई गई है और उसे बाकायदा शूट कर रील बनाई गई है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.