Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
लातों के भूत बातों से नहीं, डंडे से ही मानेंगे…बंगाल हिंसा पर CM योगी का बयान कांग्रेस की महिला विधायक की दबंगई, गाड़ी पर चढ़ीं; BJP नेता का कॉलर पकड़कर पीटा गुजरात के व्यापारी को बिहार बुलाया, नालंदा में 2 दिन कैद रखा; फिर हत्या कर हाईवे के किनारे फेंका SIT बने और ममता सरकार से जवाब मांगा जाए… बंगाल में वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट में या... नोटिस से पटी दीवारें, कोर्ट के समन और बिखरे पड़े बिल… कुछ ऐसी है मेहुल चोकसी के फ्लैट की हालत अंबेडकर जयंती पर कन्या भोज! बुजुर्ग ब्राह्मण ने 101 दलित कन्याओं के धोए पैर, कराया भोजन बिहार: 3831 करोड़ रुपए का पुल, 3 दिन पहले CM ने किया उद्घाटन; अब आ गई दरार… मंत्री को देनी पड़ी सफाई दिल्ली में 55 लाख गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन रद्द… जानिए सरकार ने क्यों लिया ये फैसला गजब! जेब में टिकट के पैसे नहीं, बन गया फर्जी लोको पायटल; RPF ने जब पकड़ा तो… गोल्डन ट्रायंगल से ऑपरेट हो रहा था हाई-टेक साइबर फ्रॉड, ED की चार्जशीट में बड़ा खुलासा

छिंदवाड़ा में पारिवारिक विवाद के कारण विवाहिता 9 माह की बेटी के साथ कुएं में कूदी, दोनों की मौत

10

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले की उमरानाला चौकी अंतर्गत गोरेघाट निवासी एक परिवार के लिए पारिवारिक कलह दो मौतों की वजह बन गई। घटना के समय पति शहर से बाहर था। लौटा तो पैर तले जमीन खिसक चुकी थी। गोरेघाट निवासी निकिता सरेयाम (28 वर्ष) ने लगभग 2 साल पहले पुष्पराज गोरे से लव मैरिज की थी, उनकी 9 माह की बेटी अर्ना भी थी। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी रही।

पति पुष्पराज किसी काम से नागपुर गया था

बीते शनिवार को पुष्पराज किसी काम से नागपुर गया हुआ था इसी दौरान घर में पारिवारिक बातों को लेकर निकिता का सास से विवाद हो गया था जिसके बाद निकिता अपनी 9 माह की बेटी को लेकर गुस्से में घर से चली गई।

काफी तलाश करने के बाद दोनों नहीं मिले

घटना की सूचना मिलते ही पुष्पराज नागपुर से लौटा तो अपनी पत्नी और बेटी की काफी तलाश करने के बाद जब दोनों नहीं मिले तो वह पुलिस के पास पहुंचा। इसके बाद उमरानाला पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर दोनों की पतासाजी और तलाशी जारी रखी।

कुएं के बाहर मोबाइल और चप्पल मिली

तलाशी के दौरान ही एक कुएं के बाहर मोबाइल और चप्पल मिली जिसके बाद पुलिस ने रेस्क्यू कर बहू निकिता का शव कुएं से बाहर निकाला और काफी मशक्कत के बाद सोमवार को बच्ची का शव भी कुएं में ही मिला।

मोबाइल की लोकेशन ने पहुंचाया घटनास्‍थल तक

उमरानाला चौकी प्रभारी महेंद्र भगत ने बताया कि महिला और बच्ची की तलाश के दौरान साइबर सेल से मदद लेकर महिला के मोबाइल की लोकेशन पता की गई थी। कुएं के पास महिला के मोबाइल की लोकेशन मिली, जिस आधार पर कुएं में रेस्क्यू करने पर महिला और बच्ची का शव बरामद किया गया।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.