भोपाल। कटारा हिल्स इलाके में नाले से एक युवक का शव बरामद हुआ है। सोमवार रात में वह अपने दो साथियों के साथ नाला पार रहा था। इस दौरान वह बहाव तेज होने के कारण उसमें बह गया था। मंगलवार सुबह नगर निगम और होमगार्ड जवानों ने उसकी तलाश शुरू की तो उसका शव घटनास्थल से एक किमी दूर झाडियों में फंसा मिला है।
पुलिस के मुताबिक कटारा हिल्स इलाके में असवानी बिल्डर्स की कॉलोनी का काम चल रहा है। इस कॉलोनी में तीन मजदूर बागसेवनिया क्षेत्र से काम करने आए थे। वह एक निर्माणाधीन कॉलोनी में रहते हैं। कटारा व बागसेवनिया के बीच बगली गांव में सेंटोसा कॉलोनी के पीछे एक नाला है। सोमवार को वे तीनों लोग काम खत्म करने के बाद सेंटोसा कॉलोनी के पीछे वाले नाले से होकर जा रहे थे। नाले में पानी का तेज बहाव था, इसके बावजूद वे तीनों नाले को पार करने लगे। दो ने तो नाले को पार कर लिया, लेकिन एक पानी के तेज बहाव के साथ ही बह गया। मजूदर को बहता हुआ देखकर बाकी दोनों लोग डर के कारण भाग गए।
Related Posts
इधर, कुछ लोगों ने उनको नाला पार करने से रोका था, लेकिन यह लोग नहीं माने। जब एक युवक बहा गया तो पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई। रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर शाम से ही सर्चिंग शुरू की।। लेकिन अंधेरा होने के कारण रात में सर्चिंग बंद कर दी गई। मंगलवार की सुबह युवक की फिर तलाश शुरू की। थोड़ी देर में नाले से एक शव बरामद हुआ। मृतक 36 वर्षीय रामभजन मूलत: डिंडौरी जिले का रहने वाला था।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.