खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में गत दिवस इलाज के दौरान सरस्वती स्कूल संचालक की हुई मृत्यु के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, 2 आरोपी द्वारा धारदार चाकू से हमला किया गया था। जिस में मामूली कहासुनी को लेकर आवेश मे आकार चाकू मारा था फिर स्कूल संचालक की गाड़ी पर पथराव किया था। वहीं आरोपी पर अलग – अलग थानों में करीब एक दर्जन से ज्यादा अपराध पंजीबद्ध है। आपको बता दें की पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि, एक व्यक्ति पर 2 अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा धारदार हथियार से ग्राम सांघवी के आगे पुलिया के पास हमला कर घायल कर दिया है। जिसे तत्काल ईलाज के लिए शासकीय अस्पताल खरगोन भेजा गया है।
उक्त सूचना पर से थाना बरूड व थाना उन की पुलिस टीम को तत्काल शासकीय अस्पताल खरगोन व घटनास्थल पर रवाना किया गया व थाना उन पर विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना के निर्देशन में टीम का गठन कर उक्त मामले मे लिप्त आरोपियों की शीघ्र से शीघ्र गिरफ़्तारी हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस थाना टीम उन व बरुड के द्वारा क्षेत्र मे मुखबिरों को सक्रिय कर घटना मे संलिप्त आरोपियों की पहचान के लिए मुखबिरों को सक्रिय कर जानकारी एकत्रित करने के लिए लगाया गया व पुलिस टीम के द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए व घटनास्थल के आसपास संदिग्धों को भी संदेह के घेरे मे रख कर पूछताछ की गई।
जिसमे संदिग्ध वाहन स्वामी सुनिल उर्फ सोनिया घटना दिनांक को अपने दोस्त गिलदार के साथ शराब पीने ग्राम सांघवी जाना एवं घटना के बाद से फरार होने पाया गया। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम के द्वारा तत्काल सुनिल उर्फ सोनिया निवासी छिपीपुरा व गिलदार पिता फुलसिंह कुकडिया बयडा थाना चौकी ओझर थाना नागलवाडी को पकड़ा गया । जिनसे सख्ती से पूछताछ करने पर उक्त घटना को करीत करना स्वीकार किया गया। पुलिस टीम के द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.