Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
मंदिर में शिल्पा शेट्टी के फोटो खिंचवाने पर बवाल, सेवादार और एक अधिकारी को नोटिस बाढ़ प्रभावित किसानों के खाते में ₹101 करोड़ जारी… दिवाली पर CM नीतीश कुमार की बड़ी सौगात एनसीआर में मेथ लैब का भंडाफोड़, तिहाड़ जेल वार्डन, मैक्सिकन नागरिक सहित 5 गिरफ्तार दिल्ली में आयुष्मान से बेहतर फरिश्ता, बम से उड़ाने की धमकी पर केंद्र चुप क्यों… AAP का BJP पर हमला गाजीपुर: 65 साल के बुजुर्ग ने लगाई जीत की झड़ी, सेना के पूर्व कैप्टन ने जमाया 9 मेडल पर कब्जा हिजबुल्लाह का नया चीफ बना नईम कासिम, नसरल्लाह की लेगा जगह, दोनों कर चुके हैं साथ काम चमड़े के बैग पर ट्रोल हो रही थीं जया किशोरी, अब खुद दिया ये जवाब जेपीसी की बैठक में क्या हुआ था, जिसके बाद हुई झड़प…कल्याण बनर्जी ने बताई पूरी घटना यूपी उपचुनाव: साइलेंट प्लेयर की भूमिका में कांग्रेस, सपा के लिए सियासी नफा या फिर नुकसान राजस्थान: पुलिया से टकराई बस, 11 लोगों की मौत, 20 से अधिक लोग घायल

गार्ड की बंदूक से चली गोली, शख्स हुआ घायल; फरिश्ता बनकर अंजान युवक ऐसे बचाई जानगार्ड की बंदूक से चली गोली, शख्स हुआ घायल; फरिश्ता बनकर अंजान युवक ऐसे बचाई जान

8

यूपी की राजधानी लखनऊ से एक मार्मिक तस्वीर सामने आई. यहां गलती से एक सिक्योरिटी गार्ड से गोली चल गई. गोली वहां मौजूद एक कर्मचारी को लग गई. घायल कर्मी को अस्पताल ले जाना था लेकिन लिफ्ट काम नहीं कर रही थी. इसी बीच वहां मौजूद एक शख्स ने घायल को कंधे पर लादा और सीढ़ियों से उसे नीचे लेकर आए और अस्पताल तक पहुंचाया जिससे घायल को वक्त पर इलाज मिल गया और उसकी जान बच गई.

घटना लखनऊ के आलमबाग बस अड्डे की है. यहां एक कर्मचारी के कैश ले जाते समय सिक्योरिटी गार्ड की बंदूक से अचानक गोली चल गई. इस हादसे में पास में ही मौजूद कर्मचारी जख्मी हो गया. गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी फौरन वहां पहुंचे. घायल व्यक्ति को जल्द ही अस्पताल ले जाना था लेकिन बिल्डिंग की लिफ्ट खराब होने के चलते घायल को नीचे नहीं लाया जा सकता था.

गुरमीत सिंह ने दिखाई इंसानियत

ऐसे में परिवहन विभाग में काम करने वाले गुरमीत सिंह ने इंसानियत का परिचय दिया और घायल कर्मी को कंधे पर लाद लिया. उन्होंने कर्मी को कंधे पर बैठाया और सीढ़ियों से नीचे लाए. आनन फानन में कर्मचारी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है. जानकारी के मुताबिक, घटना दोपहर 12:30 बजे की बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड मुशर्रफ ने लापरवाही से डबल बैरल बंदूक से फायर हो गया.

कैशियर रमेश चंद्र शर्मा हुए थे घायल

इसी बीच, कैशियर रमेश चंद्र शर्मा घायल हो गए. इस सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंची और जांच शुरू की. जांच पड़ताल में सामने आया की गार्ड जो गन लिए हुए थे वह ढंग से संभाल नहीं पाए जिस कारण उनसे गलती से फायर हो गया और कैशियर घायल हो गए. पुलिस ने सिविल अस्पताल में घायल को भर्ती कराया जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. सिक्युरिटी गार्ड मुशर्रफ को बंदूक सहित हिरासत में ले लिया गया है. परिजनों की तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.