उमरिया के टाइगर रिजर्व के पनपथा बफर परिक्षेत्र के हरवाह गांव में निकला अजगर, रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल छोड़ा
उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में बारिश के मौसम में टाइगर रिजर्व और जंगल से जुड़े हुए गांव में सांप दिखाई देने लगते हैं। जिसको लेकर ग्रामीण भी दहशत में रहते हैं, कई बार लापरवाही में सांप के काटने के बाद इलाज न मिलने से ग्रामीणों की मौत तक हो जाती है। इसको लेकर वन विभाग भी गांव-गांव में पहुंचता है और लोगों को जागरूक करता है, शुक्रवार को टाइगर रिजर्व के पनपथा बफर परीक्षेत्र के हरवाह गांव में अजगर निकलने से हड़कंप मच गया।
जानकारी मिलने के बाद बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की टीम मौके पर पहुंची टाइगर रिजर्व के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। हरवाह गांव में इंद्रपाल सिंह के घर पर अजगर मिला बीटीआर की टीम ने अजगर का रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है। आपको बता दें की बारिश के मौसम में सांप शिकार की तलाश में खेतों और घरों की तरफ आ जाते हैं, अजगर चूहों का शिकार करता है इसलिए वन क्षेत्र से जुड़े गांवों और घरों में दिखाई देते हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.