उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में नर्सिंग की एक छात्रा का शव फंदे पर लटका मिला है. छात्रा की मौत से कॉलेज में हड़कंप मचा हुआ है. इस मामले में छात्र के घरवालों ने आरोप लगाया है कि सीनियर की रैगिंग से परेशान होकर ही उनकी लड़की ने सुसाइड किया है. सुसाइड करने से पहले उसने प्राचार्य और विभागाध्यक्ष से इस बारे में शिकायत भी की थी, लेकिन सभी ने उसकी शिकायत को अनसुना कर दिया.
वहीं मृतक छात्रा की मां की तहरीर पर पुलिस ने एक सीनियर छात्रा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और इस मामले की जांच शुरू कर रही है. छात्रा के घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. वो अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए प्रशासन और पुलिस को गुहार लगा रहे हैं.
रूममेट करती थी परेशान
यह पूरा मामला हिंद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज से जुड़ा है. यहां बीते शनिवार को हॉस्टल के अंदर कमरे में नर्सिंग की छात्रा सलोनी पुष्कर का शव फंदे पर लटका मिला था. छात्रा बहराइच जिले के रुपईडीहा के रामपुर हुसैन बख्श गांव की रहने वाली थी. छात्रा की मां गोमती देवी ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि सलोनी जीएनएम तृतीय वर्ष की छात्रा थी. जब वह प्रथम वर्ष में थी तब उसकी रूममेट सीनियर छात्रा वर्षा यादव थी. वह लगातार सलोनी को जाति सूचक शब्द कहते हुए न केवल परेशान करती थी, बल्कि उसकी रैगिंग भी करती थी. उन्होंने सबूत के तौर पर पुलिस को एक काल रिकॉर्डिंग भी दी है. उन्होंने बताया कि मृतका सलोनी ने मौत से पहले भी घर पर फोन करके अपनी परेशानी बताई थी. मां ने बताया कि 26 जुलाई को परेशान सलोनी ने कॉलेज के प्राचार्य और विभागाध्यक्ष से मिलकर अपनी परेशानी भी बताई थी, लेकिन उन्होंने उसकी परेशानी को अनसुना करते यह कहा कि पढ़ाई के दौरान यह सब चलता है.
वहीं इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि हिंद मेडिकल कॉलेज में मृत मिली छात्रा के मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही है. इसमें संदिग्ध पाए जाने वालों का नाम विवेचना में शामिल कर जांच के दायरे में लाया जाएगा. जो भी दोषी होगा, इसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.