Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
मंदिर में शिल्पा शेट्टी के फोटो खिंचवाने पर बवाल, सेवादार और एक अधिकारी को नोटिस बाढ़ प्रभावित किसानों के खाते में ₹101 करोड़ जारी… दिवाली पर CM नीतीश कुमार की बड़ी सौगात एनसीआर में मेथ लैब का भंडाफोड़, तिहाड़ जेल वार्डन, मैक्सिकन नागरिक सहित 5 गिरफ्तार दिल्ली में आयुष्मान से बेहतर फरिश्ता, बम से उड़ाने की धमकी पर केंद्र चुप क्यों… AAP का BJP पर हमला गाजीपुर: 65 साल के बुजुर्ग ने लगाई जीत की झड़ी, सेना के पूर्व कैप्टन ने जमाया 9 मेडल पर कब्जा हिजबुल्लाह का नया चीफ बना नईम कासिम, नसरल्लाह की लेगा जगह, दोनों कर चुके हैं साथ काम चमड़े के बैग पर ट्रोल हो रही थीं जया किशोरी, अब खुद दिया ये जवाब जेपीसी की बैठक में क्या हुआ था, जिसके बाद हुई झड़प…कल्याण बनर्जी ने बताई पूरी घटना यूपी उपचुनाव: साइलेंट प्लेयर की भूमिका में कांग्रेस, सपा के लिए सियासी नफा या फिर नुकसान राजस्थान: पुलिया से टकराई बस, 11 लोगों की मौत, 20 से अधिक लोग घायल

बढ़ती ताकत के बीच सेना को करोड़ों का नुकसान, 11 साल में ये जहाज हुए हादसे का शिकार

8

भारतीय नौसेना को हाल ही में बड़ा नुकसान हुआ है. ये नुकसान छोटा-मोटा नहीं, 6 हजार करोड़ का है. दरअसल, मुंबई गोदी में युद्धपोत आईएनएस ब्रह्मपुत्र में आग लग गई. घटना के बाद युद्धपोत एक तरफ (बंदरगाह की ओर) झुक गया और तमाम कोशिशों के बावजूद उसे सीधा नहीं किया जा सका. हादसे के बाद नाविक लापता है. उसकी तलाश जारी है. आईएनएस ब्रह्मपुत्र साल 2000 में नौसेना में शामिल हुआ था और 24 साल लगातार देश की सेवा करता रहा.

ये जहाज भारतीय नौसेना की ताकत था. इसको बनाने में 6 हजार करोड़ की लागत आई थी. इसकी रफ्तार 56 किमी प्रति घंटे थी. ये युद्धपोत 125 मीटर लंबा था. 3850 टन इसका वजन था. ये जहाज अब दोबारा भारत की सेवा कर पाएगा या नहीं, ये भी साफ नहीं है. आईएनएस ब्रह्मपुत्र का इस तरह से हादसे का शिकार हो जाना भारत के लिए चिंता की बात है, क्योंकि पिछले 10-12 साल में ये कोई पहली घटना नहीं हुई है. हादसे का शिकार हुए भारतीय नौसेना के जहाजों की एक पूरी लिस्ट है.

2013 में INS सिंधुरक्षक

साल 2013 में आईएनएस सिंधुरक्षक में आग लग गई थी. ये हादसा 14 अगस्त को हुआ था. आग लगने के बाद यह पनडुब्बी मुंबई के नौसैनिक डॉकयार्ड में डूब गई, जिसमें 18 चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई थी. ये पनडुब्बी 16 साल पुरानी थी. वह तीन से चार महीने पहले रूस में अपग्रेडेशन प्रोग्राम के बाद लौटी थी.

2014 में INS सिंधुरत्न

साल 2014 में INS सिंधुरत्न हादसे का शिकार हुआ था. 26 फरवरी, 2014 को इस पनडुब्बी में आग लग गई थी. इस हादसे में दो अधिकारियों की मौत हो गई थी और 7 नाविक घायल हो गए थे.

2016 में INS विराट

मार्च, 2016 में INS विराट में आग गई थी. ये जहाज गोवा में तैनात था. हादसे में एक नौसैनिक की मौत हो गई थी. आईएनएस विराट ने सबसे पहले ब्रिटिश नौसेना की 30 सालों तक सेवा की थी. उसके बाद इसे भारत ने खरीद लिया था. इसे भारतीय नौसेना में 1987 में शामिल किया गया था.

2016 में INS बेतवा

साल 2016 में INS बेतवा मुंबई की नौसेना गोदी पर पलट गया था. घटना में नौसेना के दो कर्मियों की मौत हो गई थी. INS बेतवा 2004 में भारतीय नौसेना में शामिल हुआ था. INS बेतवा पश्चिमी नौसेना कमान के प्रमुख युद्धपोतों में से एक था.

2022 में INS रणवीर में धमाका

साल 2022 में INS रणवीर में धमाका हुआ था, जिसमें 3 जवान शहीद हो गए थे. आईएनएस रणवीर पूर्वी नौसेना कमान से क्रॉस कोस्ट ऑपरेशनल तैनाती पर था और बेस पर लौटने वाला था. इसी दौरान उसमें धमाका हुआ. इसे 1986 में नौसेना में शामिल किया गया था.

2023 में INS सह्याद्री में लगी थी आग

मार्च 2023 में आईएनएस सह्याद्री में आग लग गई थी. हिंद महासागर में नियमित गश्ती मिशन के दौरान इंजन कक्ष में आग लग गई थी.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.