Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
मंदिर में शिल्पा शेट्टी के फोटो खिंचवाने पर बवाल, सेवादार और एक अधिकारी को नोटिस बाढ़ प्रभावित किसानों के खाते में ₹101 करोड़ जारी… दिवाली पर CM नीतीश कुमार की बड़ी सौगात एनसीआर में मेथ लैब का भंडाफोड़, तिहाड़ जेल वार्डन, मैक्सिकन नागरिक सहित 5 गिरफ्तार दिल्ली में आयुष्मान से बेहतर फरिश्ता, बम से उड़ाने की धमकी पर केंद्र चुप क्यों… AAP का BJP पर हमला गाजीपुर: 65 साल के बुजुर्ग ने लगाई जीत की झड़ी, सेना के पूर्व कैप्टन ने जमाया 9 मेडल पर कब्जा हिजबुल्लाह का नया चीफ बना नईम कासिम, नसरल्लाह की लेगा जगह, दोनों कर चुके हैं साथ काम चमड़े के बैग पर ट्रोल हो रही थीं जया किशोरी, अब खुद दिया ये जवाब जेपीसी की बैठक में क्या हुआ था, जिसके बाद हुई झड़प…कल्याण बनर्जी ने बताई पूरी घटना यूपी उपचुनाव: साइलेंट प्लेयर की भूमिका में कांग्रेस, सपा के लिए सियासी नफा या फिर नुकसान राजस्थान: पुलिया से टकराई बस, 11 लोगों की मौत, 20 से अधिक लोग घायल

छात्रा ने की CM हेल्पलाइन पर शिकायत… गुस्साए आरोपी ने गाड़ी से मारी टक्कर

6

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में एक छात्रा एक शिकायत करना काफी भारी पड़ गया. यहां के मंगल परिसर में रहने वाली 12वीं क्लास की छात्रा ने सीएम हेल्पलाइन पर मंगल परिसर के संचालक के खिलाफ शिकायत की थी. इसके बाद मंगल परिसर के संचालक ने छात्रा को अपनी गाड़ी से टक्कर मारकर घायल कर दिया. छात्रा को परिजनों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है. लालबाग पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

दरअसल मध्य प्रदेश के बुरहानपुर के श्री कृष्ण मंगल परिसर में रहने वाली 12वीं क्लास की छात्रा रेणुका और उसके पिता संजय पटेल तकरीबन 50 सालों से मंगल परिसर में रहते आ रहे हैं. श्री कृष्ण मंगल परिसर के संचालक और छात्रा के परिवार के बीच लंबे समय से परिसर की जमीन के कब्जे को लेकर विवाद चल रहा है. वहीं रेणुका और उनके परिजनों ने श्री कृष्ण मंगल परिसर के संचालक की सीएम हेल्पलाइन में एक शिकायत की थी कि उन्होंने कुंडी भंडारे की कुंडी को क्षति पहुंचाई है. इसको लेकर श्री कृष्ण मंगल के निरंजन नागर और गौतम नागर उनके परिवार के प्रति दुर्भावना रखते हैं.

छह महीने से हो रही है प्रताड़ना

छात्रा ने आरोप लगाया था की पिछले 6 महीने से ये लोग उसके परिवार को प्रताड़ित करते आ रहे हैं. इसकी शिकायत उन्होंने थाना लालबाग में भी की लेकिन उल्टा पुलिस वालों ने ही छात्र के परिजनों को कहा कि आप मंगल परिसर में अवैध रूप से कब्जा करके रह रहे हैं. इसको लेकर पीड़िता ने कलेक्टर और एसपी से भी गुहार लगाई लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. पीड़ित छात्रा की मां सरिता पटेल ने बताया कि श्री कृष्ण मंगल परिसर के संचालक पिछले 6 महीने से हमें प्रताड़ित कर रहे हैं क्योंकि हमने उनकी शिकायत की थी.

पैसे का रौब दिखा रहे हैं आरोपी

पीड़िता की मां ने कहा की वह हमसे दुश्मनी निकाल रहे हैं और वह हमारा एक्सीडेंट भी करवाना चाहते हैं क्योंकि पिछले 15 दिनों से वह हमारे गाड़ी के नट बोल्ट भी खोल रहे थे. आज उन्होंने उनकी गाड़ी से मेरी बेटी को टक्कर मार कर घायल कर दिया और जब हम अस्पताल आने लगे तो हमें अस्पताल भी नहीं जाने दे रहे थे. मां ने आरोप लगाया की आरोपी उन्हें पैसे का रौब दिखाते हैं और बोलते हैं की यह पैसे लो और जहां जाना है वहां चले जाओ. अब पीड़ित परिवार ने न्याय के लिए गुहार लगाई है. फिलहाल रेणुका का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है और लालबाग पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.